मुंबइयां हुआ पूरा दुबई मैदान पर यूं मना जश्न, ट्रॉफी को दुलारता दिखा ये खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 का खिताब जीतकर मुंबई इंयियंस ने बता दिया कि क्यों उसे इंडियन प्रीमियर लीग की बेस्ट टीम कहा जाता है। टीम ने लगातार दूसरी और ओवरऑल 5 बार सीरीज अपने नाम की है और ऐसा करने वाली यह इतिहास की पहली आईपीएल टीम बन गई है। कोरोना के चलते इस बार आईपीएल दुबई में हुआ, लेकिन जीत का जश्न पूरी दुनिया में मनाया गया। टीम के प्लेयर्स ट्रॉफी को हाथ में लेकर बेहद खुश नजर आए। टीम की मालकिन नीता अंबानी की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा, जब टीम ने 5वीं बार जीत हासिल की। आइए आपको दिखाते हैं, मुंबई की जीत को सभी ने किस तरह सेलिब्रेट किया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2020 9:50 AM / Updated: Nov 14 2020, 11:00 AM IST
110
मुंबइयां हुआ पूरा दुबई मैदान पर यूं मना जश्न, ट्रॉफी को दुलारता दिखा ये खिलाड़ी

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने सीजन 2020 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट हराया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।

210

मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी टीम की इस जीत से बहुत खुश नजर आईं। 5 बार टाइटल अपने नाम करने पर उन्होंने हाथ से 5 उंगलिया दिखाते हुए जीत सेलिब्रेट की।

310

2013, 2015, 2017, 2019 और अब 2020 में भी आईपीएल की ट्रॉफी उठाकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत खुश नजर आए और ट्रॉफी को चूमते दिखें।

410

मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर हार्दिक पंड्या ने ये जीत अपने 3 महीने के बेटे के नाम की और एक बच्चे की तरह ही ट्रॉफी को गोद में उठाए नजर आए। हार्दिक ने कहा कि 'बेटे अगस्त्य के लिए ये जीत, टीम के लिए बहुत प्यार'।

510

सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ट्रॉफी से साथ विक्ट्री साइन करते हुए।

610

कोरोना के चलते इस बार मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी और सलाहकार सचिन तेंदुलकर दुबई तो नहीं पहुंचे। लेकिन टीम की जीत के बाद कुछ इस तरह सेलिब्रेट करते नजर आए।

710

मुंबई इंडियंस और आईपीएल के बेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने जीत के बाद इस तस्वीर को शेयर किया।

810

भारत में जब भी आईपीएल मैच होता है, स्टेडियम में करोड़ों लोगों के साथ ही कई सेलिब्रिटीज भी आते हैं। इस बार वह पहुंच तो नहीं पाए, लेकिन इस तरह जीत का जश्न मनाया। नीली टी-शर्ट और नीला चश्मा लगाए रणवीर सिंह ने कुछ यूं जश्न मनाया।

910

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद टीम मेंबर्स के परिवार वाले भी बहुत खुश दिखें। कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ से लेकर सभी खिलाड़ियों की पत्नियां जश्न मनाते हुए।

1010

क्रुणाल पंड्या की वाइफ पंखुड़ी ने भी ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर की और लिखा की 'अब घर चलों'।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos