स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में आईपीएल 2020 (IPL2020) के मैच खेले जा रहे हैं। बुधवार के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ 84 रन ही बना पाई। मो. सिराज की गेंदबाजी इस मुकाबले मे देखने लायक थी। वो आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने किसी मैच में लगातार दो ओवर मेडन फेंके। लेकिन क्या आप जानते है सिराज का बचपन बहुत गरीबी में बीता है, उनके पिता ऑटो चालते थे। पिता नें अपने आर्थिक हालात को सिराज के क्रिकेट करियर में रोड़ा नहीं बनने दिया। आइए आज आपको बताते है, इस यंग और सुपर टैलेंटेड गली बॉय की कहानी।