लेकिन इसुरु उड़ाना की पांचवीं गेंद पर ईशान ने छक्का मारने के प्रयास से बल्ला घुमाया। हालांकि, इस बॉल पर वे इतनी ताकत नहीं लगा पाए कि बॉल नीचे खड़े फील्डर को पार कराई जा सके। देवदत्त पडिकल ने उनका कैच लपक लिया। अब जीत के लिए 1 गेंद पर 5 रन चाहिए थे। लेकिन पोलार्ड सिर्फ चौका ही लगा सके और मैच टाई हो गया।