सुनील शेट्टी की बेटी को डेट कर रहा ये क्रिकेटर, इन सेलेब्स के साथ भी जुड़ चुका है एक्ट्रेस का नाम

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान केएल राहुल ने  शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को टॉप पर पहुंचाया है। पंजाब ने 24 सितंबर को हुए आईपीएल 2020 (IPl2020) के छठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) को 97 रन सा हराकर प्वाइंट टेबल पर पहला मुकाम हासिल किया है। इस मैच में राहुल ने विराट कोहली से मिले दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए, जो उनके करियर का सबसे स्कोर भी है। इसके साथ ही वह ऑरेंज कैप के हकदार भी बन गए है। करियर में तो ये युवा खिलाड़ी बड़े - बड़े मुकाम हासिल कर रहें हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं राहुल की लेडी लव कौन हैं? उनका नाम तो कई सिलेब्स के साथ जुड़ चुका हैं, पर आज हम आपको बताते हैं  उनकी लव लाइफ के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2020 3:04 AM IST
110
सुनील शेट्टी की बेटी को डेट कर रहा ये क्रिकेटर, इन सेलेब्स के साथ भी जुड़ चुका है एक्ट्रेस का नाम

आईपीएल 2020 के अपने दूसरे में ही 132 रन की शतकीय पारी खेलकर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी टीम को जीत दिलवाई। इसी के साथ राहुल ऑरेंज कैप होल्डर भी बन गए हैं।

210

132 रन पर नाबाद रहें केएल राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और 7 छक्के लगाए, जिसके चलते किंग्स इलेवन की टीम तीन विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। 

310

किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 97 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इसी के साथ पंजाब प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर आ गई है। इसका श्रेय कप्तान केएल राहुल की पारी को भी जाता है।

410

यंग एंड टैलेंटेड केएल राहुल अपने खेल के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। राहुल का नाम कई सिलेब्स के साथ जुड़ चुका हैं, पर कहा जा रहा हैं कि वह सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को डेट कर रहे हैं।

510

अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल लंबे समय से अपनी नजदीकियों के कारण चर्चा में हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।

610

18 अप्रैल को राहुल के जन्मदिन पर दोनों के रिलेशन को मुहर भी लग गई। दरअसल, अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर केएल राहुल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में अथिया, राहुल के कंधे में सिर रखकर हंसती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए अथिया ने  कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई पर्सन...'जिससे ये बात पक्की हो गई की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
 

710

बता दें कि अथिया के पिता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और मां भी राहुल को काफी पसंद करती हैं। सुनील ने कहा था कि मेरी बेटी जिसे पसंद करती है वह उसी के साथ उसका रिश्ता तय करेंगे।

810

अथिया से पहले राहुल का बॉलीवुड एक्ट्रेस अकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan) के साथ भी नाम जुड़ चुका है। अथिया और अकांक्षा दोनों राहुल के साथ थाईलैंड में नया साल मनाने गई थीं। अकांक्षा बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू और वेडिंग पुलाव में नजर आ चुकी हैं। 

910

राहुल का नाम जन्नत एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) के साथ भी जोड़ा जा चुका है। हालांकि सोनल ने केएल राहुल के साथ अपने अफेयर की खबर को गलत बताया था। 

1010

इससे पहले मुन्ना माइकल एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) को भी केएल राहुल डेट कर चुके हैं। दोनों को कई बार एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया। हालांकि बाद में राहुल ने इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती बताया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos