पंजाब के इस खिलाड़ी ने जड़ा सिर्फ 45 गेंदों पर शतक, राजस्थान के गेंदबाजों ने जमकर खाए रन; देखें तस्वीरें

दुबई. आईपीएल में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 223 रन बनाए। पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल ने बनाए। मयंक ने 50 गेंदों पर 106 रन बनाए। उन्होंने इस आईपीएल का दूसरा शतक लगाया। इससे पहले पंजाब की ओर से ही केएल राहुल ने इस सीजन का पहला शतक लगाया था। मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने जमकर छक्के बरसाए। तमाम रिकॉर्ड भी इस मैच टूटे। आईए डालते हैं इन सब पर नजर। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 4:30 PM IST / Updated: Sep 27 2020, 10:06 PM IST

111
पंजाब के इस खिलाड़ी ने जड़ा सिर्फ 45 गेंदों पर शतक, राजस्थान के गेंदबाजों ने जमकर खाए रन; देखें तस्वीरें

पंजाब ने 20 ओवर में 223 रन बनाए। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 106 रन, लोकेश राहुल ने 69 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 13 रन और निकोलस पूरन ने 25 रन बनाए। 

211

मयंक अग्रवाल ने करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 50 गेंद पर 106 रन बनाए। अग्रवाल ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाए। 

311

अग्रवाल ने सिर्फ 45 गेंद पर शतक लगाया। इसी के साथ वे आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

411

इससे पहले युसुफ पठान ने 2010 में 37 गेंद पर शतक लगाया था। उनके बाद मयंक अग्रवाल (45 गेंद), मुरली विजय (46 गेंद), विराट कोहली (47 गेंद) और वीरेंद्र सहवाग ने (48 गेंद) ने शतक लगाए हैं। 

511

पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 183 रन जोड़े। यह इस आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी है। 

611

आईपीएल इतिहास में पंजाब के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो 2011 में गिलक्रिस्ट और एस मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी की थी। दोनों ने यह पारी आरसीबी के खिलाफ 2011 में खेली थी। 

711

राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 46 रन दिए। उनके अलावा उनाटकट ने 3 ओवर में 30, अंकित राजपूत 4 ओवर में 39 रन, श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 44 रन, राहुल तेवतिया ने 1 ओवर में 19 रन और टॉम करन ने 4 ओवर में 44 रन बनाए।
 

811

राजस्थान की ओर से अंकित राजपूत और टॉम करन ने 1-1 विकेट लिया।

911

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मैच में 11 छक्के लगे।

1011

टीम ने 20 चौके भी लगाए। 

1111

फोटो में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल। (फोटो क्रेडिट- IANS, IPL )

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos