99 रन पर आउट हो जमीन पर सिर झुकाए बैठ गए ईशान किशन, 'प्रेमिका' ने सरेआम लिखा ऐसा मैसेज

स्पोर्ट्स डेस्क: 28 सितंबर को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच हुए रोमांचक मैच में सुपरओवर में पाला आरसीबी की तरफ चला गया। इस रोमांचक मैच में सस्पेंस अंत तक बना रहा। मैच के बाद जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, वो है मुंबई इंडियंस के ईशान किशन की। ईशान ने 58 गेंदों पर 99 रन ठोंके। हालांकि, मुंबई इंडियंस की हार के बाद ये पारी बेकार चली गई। ईशान ने अपनी पारी में 2 चौके और 9 छक्के लगाए। मैच के बाद ईशान की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वो निराश होकर जमीन पर सिर झुकाए बैठे नजर आए। इस तस्वीर ने फैंस को भी काफी प्रभावित किया। सबने उनकी हौसलाअफजाई की। इस लिस्ट में ईशान की कथित प्रेमिका भी शामिल है।उनकी इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड ने इंस्टा पर स्टोरी लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। आइये आपको बताते हैं ईशान किशन की इस सीक्रेट प्रेमिका के बारे में.... 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 8:39 AM IST
18
99 रन पर आउट हो जमीन पर सिर झुकाए बैठ गए ईशान किशन, 'प्रेमिका' ने सरेआम लिखा ऐसा मैसेज

28 सितंबर को आईपीएल में ईशान किशन ने आरसीबी के खिलाग 58 गेंदों में 99 रन बनाए। लेकिन मुंबई इंडियन ये मैच सुपरओवर में हार गई।  हार के बाद ईशान की ये तस्वीर काफी वायरल हुई। 

28

स्टेडियम में जमीन पर सिर झुकाए बैठे ईशान को लोगों ने सोशल मीडिया पर चीयर अप करने की कोशिश की। कई लोगों ने लिखा कि मैच भले ही वो हार गए लेकिन दिल जीत लिया।  

38

मैच के बाद ईशान किशन की कथित प्रेमिका अदिति हुंडिया ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक स्टोरी लगाई। इसमें उन्होंने ईशान के 99 पर आउट होकर पवेलियन जाने के मोमेंट को शेयर किया। 

48

इसके साथ ही उन्होंने लिखा- I am so proud of you baby यानी मुझे आप पर बहुत गर्व है बेबी। इस स्टोरी के बाद दोनों के बीच रिलेशन की बात को और हवा मिल गई है। 

58

आपको बता दें कि अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी है। साथ ही 2018 में उन्होंने मिस सुपरनैचुरल इंडिया का खिताब जीता था। 

68

अदिति पिछले साल आईपीएल के फाइनल से चर्चा में आई थी। इस मैच में कुछ समय के लिए कैमरा अदिति पर फोकस था, जिसके बाद उनके स्क्रीनशॉट हर तरफ शेयर होने लगे। लोग उनके बारे में जानना चाहते थे। 

78

फाइनल मैच में अदिति मुंबई इंडियंस को सपोर्ट कर रही थी। इसी दौरान उनका नाम ईशान किशन के साथ जोड़ दिया गया। लेकिन इसकी  पुष्टि एक साल बाद भी नहीं हो पाई है

88

हालांकि, अब बीते मैच के बाद लगाई गई स्टोरी देखने के बाद और ईशान किशन को बेबी लिखे जाने के बाद सभी इसे कन्फर्म मान रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos