प्राची सिंह, पृथ्वी शॉ के लगभग हर पोस्ट पर कमेंट करती हैं तो वहीं शॉ भी उन्हें रिप्लाई करना कभी नहीं भूलते। दोनों के इस कमेंट-कमेंट के खेल को देखकर लोग अंदाज़ा लगाने लगे कि शायद दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ है। कभी प्राची पृथ्वी को क्यूटी (प्यारा) लिखती हैं तो कभी उनकी हंसी को मिस करने की बात कहती हैं।