स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना की वजह से इस साल आईपीएल में कई बदलाव देखने को मिले। स्टेडियम खाली हैं और क्रिकेटर्स को चीयर करने के लिए सिर्फ उनकी आवाज मौजूद है। इसके साथ ही इस बार आईपीएल प्रेमियों को जिसकी कमी महसूस की, वो हैं हॉट एंकर मयंती लैंगर। मयंती को क्रिकेट मैदान में एंकरिंग करते देखने की लोगों को आदत हो चुकी थी। लेकिन इस साल वो आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाई। लोगों ने मयंती को ग्राउंड में काफी मिस किया। इस बीच अब मयंती की तस्वीर सामने आई है। वो एंकरिंग छोड़ अभी मां बनने का अनुभव एन्जॉय कर रही हैं। मयंती ने अपने बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर की। प्रेग्नेंसी के कारण वो आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाई। मयंती की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं...
खेल के मैदान में मयंती लैंगर का नाम काफी मशहूर है। ग्राउंड पर उन्हें बेबाकी से एंकरिंग करते देखने की क्रिकेट प्रेमियों को आदत हो चुकी थी।
28
इस साल आईपीएल 2020 में मयंती इसका हिस्सा नहीं बन पाई। कारण थी उनकी प्रेग्नेंसी। बीते दिनों ही मयंती ने बेटे को जन्म दिया।
38
हाल ही में मयंती ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर की। काले ड्रेस में दिख रही मयंती अपने बेटे के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं।
48
इस फोटो को हजारों फैंस ने लाइक किया। साथ ही श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा ने भी इसपर कमेंट किया। उन्होंने मयंती को मां बनने के लिए मुबारकबाद दी।
58
बता दें कि मयंती फिलहाल राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे स्टुअर्ट बिन्नी की बीवी हैं। वो अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं।
68
कई बार सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने ट्रोलर्स को जबरदस्त जवाब दिया है। उनकी पर्सनल लाइफ कई बार चर्चा में आ जाती है।
78
ऐसे में मयंती डटकर सभी का जवाब देती है। उनकी हॉट तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाते रहती है। हालांकि कई लोग इनकी तस्वीरों पर अभद्र कमेंट करते रहते हैं।
88
हालांकि अभी मयंती पति से दूर मां बनने का सुख एन्जॉय कर रही हैं। उनका पूरा फोकस अभी अपने बच्चे पर है। साथ ही वो जल्द अपने पति के पास जाना चाहती है।