इस कारण से स्टेडियम से बाहर निकाल दिए गए थे शाहरुख खान, 1 गलती से हो गई थी सुपरस्टार की थू-थू

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख (Shahrukh Khan) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रविवार को उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर जगह बना ली है। टीम की जीत से शाहरुख भी बहुत खुश हैं। बॉलीवुड की शान शाहरुख करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनके फैंस देश ही नहीं दुनियाभर में हैं। वे अक्सर अपने परिवार के साथ आईपीएल का मैच देखने स्टेडियम में पहुचंते है। इस बार भी दुबई में चल रहे मैच में वह अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। लेकिन आईपीएल 2012 में मैच में चीयर करने आए शाहरुख खान को स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कह दिया था। उनकी 1 गलती के कारण उन्हें कई फैंस के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा था। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं आईपीएल में उनका ये किस्सा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2020 10:08 AM IST

17
इस कारण से स्टेडियम से बाहर निकाल दिए गए थे शाहरुख खान, 1 गलती से हो गई थी सुपरस्टार की थू-थू

16 मई 2012 को किंग खान की टीम केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच चल रहा था। इस दौरान टीम के ओनर शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया कि उन्हें गार्ड्स ने स्टेडियम से बाहर  जाने के लिए तक कह दिया।

27

दरअसल, उस रात नशे की हालत में शाहरुख खान वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। जब इस दौरान उनसे गार्ड ने कुछ पूछा तो, उन्होंने मुम्बई क्रिकेट संघ (MCA) के अधिकारियों के साथ बदसलूकी कर दी।

37

मुंबई पुलिस ने बताया था कि शाहरुख नशे में थे। उनके मुंह से शराब की बू आ रही थी। वह नशे की हालत में एमसीए और बीसीसीआई अधिकारियों को धमकी दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को अपशब्द भी कहे थे।
 

47

इस मैच में कोलकाता की टीम ने मुंबई को हरा दिया था और शाहरुख खान अपने साथियों के साथ मैदान पर जश्न मनाना चाहते थे। लेकिन जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो शाहरुख का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने एमसीए और बीसीसीआई अधिकारियों को गालियां तक दे दी थी। 

57

मामले को बढ़ता देख मुंबई के एएसपी इकबाल शेख ने मामले को शांत करने की कोशिश की और शाहरुख खान को स्टेडियम से बाहर लेकर गए।

67

कुछ समय बाद ये मामला शांत हो गया था, लेकिन इस वजह से किंग खान की कई जगह थू-थू हुई थी और उनपर वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के बारे में कहा जा रहा था। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और शाहरुख अपनी टीम को चीयर करने उसके बाद भी कई बार स्टेडियम पहुंचे।

77

इस बार आईपीएल के 13 वें सीजन में उनकी टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए कोशिश कर रही है। रविवार को हुए केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के मैच में कोलकाता की टीम ने 60 रन से शानदार जीत दर्ज की। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos