दुबई के महंगे होटल रूम में क्या खा रहे हैं भारतीय क्रिकेटर्स? तस्वीरों से हो गया खुलासा

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई की नाइट लाइफ के साथ ही यहां की खाना वर्ल्ड फेमस है। यहां के ज्यादातर ट्रेडिशनल फूड्स बहुत ही रिच और स्वादिष्ट होते हैं। दुबई के खाने में भरपूर मसालों का इस्तेमाल कर इनके जायकों को और बढ़ाया जाता है। 16 अक्टूबर यानी आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड फूड डे (World Food Day) मनाया जा रहा है। कोरोना के कारण यहां इस बार कोई कार्यक्रम तो नहीं हो रहा, लेकिन आईपीएल (IPL2020) के लिए जो टीमें वहां मौजूद है वह तरह-तरह के व्यंजनों का लुल्फ उठा रही हैं। लगभग 1 महीने से दुनियाभर के क्रिकेटर यहां मौजूद है ऐसे में अपने होटल्स से कई बार डिलीशियस खाने की तस्वीरें इन प्लेयरों ने शेयर की है। आज आपको दिखाते है कि दुबई के महंगे होटल रूम में क्रिकेटर्स क्या खा रहे हैं ? 

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2020 7:22 AM IST / Updated: Oct 16 2020, 12:55 PM IST

17
दुबई के महंगे होटल रूम में क्या खा रहे हैं भारतीय क्रिकेटर्स? तस्वीरों से हो गया खुलासा

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फिटनेस और डाइट को लेकर कितना कॉन्शियस है, ये हम सब जानते हैं। एल्कलाइन वॉटर से लेकर वो हर चीज ग्रिल्ड या बॉयल खाना ही पसंद करते है। बता दें कि विराट अपनी वाइफ अनुष्का के साथ दुबई के होटल वाल्डोर्फ एस्टोरिया में ठहरे हैं।

27

किंग्स इलेवन पंजाब के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) कुछ समय पहले दुबई में ही फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे। इस दौरान वह लाइट फूड ही ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी स्टॉबेरी खाते हुए तस्वीर शेयर की थी। वे यहां दुबई के होटल सोफिटेल में रुके हैं। 

37

दुबई के होटल ताज में रुकी सीएसके के टीम के स्टार प्लेयर शेन वॉटसन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी एक साथ नजर आए थे। इस दौरान दोनों होटल में ही ब्रेकफास्ट कर रहे थे। 

47

अबू धाबी के सेंट रेजिस सादियात आईलैंड रिसॉर्ट में ठहरे मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी फेवरेट एनर्जी ड्रिक पीना कभी नहीं भूलते। 

57

राजस्थान रॉयल्स के (RR) बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने होटल से एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह बारबेक्यू खाने का मजा लेते नजर आ रहे है। बता दें कि वह वन एंड ओनली द पाम दुबई में रुके हैं।

67

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने होटल के कमरे की बालकनी में खुद की चिल करती तस्वीर पोस्ट की थी। इन तस्वीरों में वह हेल्दी खाना और जूस पीते भी दिख रहे थे। वे अबू धाबी के द रिट्ज-कार्लटन में ठहरे हैं।

77

हार्दिक पंड्या के भाई और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने भी अबू धाबी के होटल सेंट रेजिस सादियात ये अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos