बॉलीवुड के डैशिंग दिखने वाले ये 8 स्टार्स असल में हो चुके थे पूरे गंजे, इस सर्जरी के बाद आए घने मुलायम बाल

लाइफस्टाइल डेस्क: घने-मुलायम, लंबे बाल सिर्फ लड़कियों को ही नहीं, बल्कि आदमियों के कॉन्फिडेंस और स्टाइल को भी बढ़ाते हैं और जो लोग कम उम्र में ही गंजेपन का शिकार हो जाते हैं वह तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेकर अपने बालों को वापस लाने की कोशिश करते हैं। ठीक उसी तरह जिस तरह से हमारे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी झड़ते बालों को रोकने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी तक करवाई है। इसमें सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार और गोविंदा तक का नाम शामिल है, जो कम उम्र में गंजेपन का शिकार हो गए और फिर हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवानी पड़ी। आइए हम आपको बताते हैं हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बारे में और उन सितारों के बारे में जो इससे गुजर चुके हैं...

Deepali Virk | Published : Jan 16, 2023 6:38 AM IST

19
बॉलीवुड के डैशिंग दिखने वाले ये 8 स्टार्स असल में हो चुके थे पूरे गंजे, इस सर्जरी के बाद आए घने मुलायम बाल

क्या होती है हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी
1950 के दशक से दुनिया में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी हो रही है। इसमें पहले, सर्जन आपकी खोपड़ी को साफ करता है और आपके सिर के पिछले हिस्से को सुन्न करने के लिए दवा इंजेक्ट करता है। फिर वहां बालों को उगाने के प्रक्रिया की जाती है। ये दो प्रकार से होता है- कूपिक यूनिट स्ट्रिप सर्जरी (एफयूएसएस) या कूपिक इकाई निष्कर्षण (एफयूई)। हेयर ट्रांसप्लांट की कीमत काफी हद तक आपके बालों की मात्रा पर निर्भर करती है, लेकिन यह आम तौर पर 2-3 लाख से 15 लाख तक होती है। 

29

सलमान खान 
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान का आता है, जो 2003 में गंजेपन का शिकार होने लगे थे। इसके बाद 2007 में उन्होंने दुबई जाकर हेयर ट्रांसप्लांट की सर्जरी करवाई और वह आज भी अपने बालों को लेकर बहुत कॉन्शियस हैं और इसे मेंटेन करने के लिए तरह-तरह की ट्रीटमेंट्स लेते रहते हैं।

39

संजय दत्त 
बॉलीवुड की बाबा यानी कि संजय दत्त हमेशा ही अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहे हैं। लेकिन कम उम्र में ही उनके बाल झड़ना शुरू हो गए थे और वह गंजे नजर आने लगे थे। इसके बाद संजय दत्त ने सर्जरी करवाई। लेकिन फिल्म अग्निपथ के लिए उन्हें एक बार फिर गंजा होना पड़ा और उसके बाद उन्होंने फॉलिकल यूनिट ट्रांसप्लांट करवाया।

49

रजनीकांत
साउथ इंडस्ट्री के थलाइवा यानि की रजनीकांत भी गंजेपन का शिकार हो चुके हैं। उनके चांद पर एक भी बाल नहीं है। हालांकि, उन्होंने कोई हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी नहीं करवाई है और वह विब लगाकर अपनी फिल्में किया करते हैं।

59

कपिल शर्मा 
हम सबका मनोरंजन करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अपने करियर के शुरुआती दौर में बाल झड़ने की समस्या से परेशान थे और वह काफी गंजे तक दिखने लगे थे। इसके बाद कपिल ने हेयर रीस्टोरेशन प्रोसीजर करवाया। इतना ही नहीं कपिल रोबोटिक हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी भी करवा चुके हैं।

69

गोविंदा 
बॉलीवुड के मस्त मौला गोविंदा जब अपने करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर थे, तब वह गंजेपन का शिकार होने लगे थे। इसके बाद सलमान खान की सलाह पर ही गोविंदा ने दुबई में जाकर हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। फिर पार्टनर फिल्म में उनके बालों को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

79

अमिताभ बच्चन 
जी हां, अमिताभ बच्चन भी कम उम्र में ही गंजेपन का शिकार होने लगे थे और उनकी चांद तक नजर आने लगी थी। इसके बाद उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया और आज 80 साल की उम्र में भी उनके बाल घने मुलायम और शाइनी है।

89

अक्षय कुमार 
अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड के सबसे फिट और स्टाइलिश स्टार्स में होती है। लेकिन जब खिलाड़ी कुमार ने 40 की उम्र पार की तो उनके बाल भी झड़ने लगे। इसके बाद उन्होंने UFT यानी कि फोलिकल यूनिट ट्रांसप्लांट करवाया था।

99

अक्षय खन्ना
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना का नाम भी शामिल है। वह भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने भी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई।

और पढ़ें: जीभ का यह रंग हाई कोलस्ट्रॉल का देता है संकेत, गंभीर बीमारी का शिकार होने से पहले हो जाएं अलर्ट

क्या आपको भी SEX के बाद होता है सिरदर्द, जानें इसका कारण और हो जाए सतर्क

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos