हजारों के शैंपू की बोतल को फेल कर देता है चावल का पानी, बालों में डालते ही दिखेगा असर

लाइफस्टाइल डेस्क: आज के समय में स्ट्रेस की वजह से लोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हेयरफॉल इसमें से एक है। समस्या को दूर करने के नाम पर मार्केट में कई तरह के हेयरफॉल शैंपू और कई तरह के ट्रीटमेंट्स किये जाते हैं, जो क्लेम करते हैं कि उनका इस्तेमाल बालों पर मजिक की तरह काम करेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। लेकिन क्या आपने कभी बालों पर माड़ यानी चावल का पानी यूज किया है? अगर नहीं, तो इस खबर को पढ़ने के बाद आप महंगे हेयर प्रोडक्ट्स को भूलकर बालों पर चावल के पाने को ही यूज करने लगेंगे। जबरदस्त फायदे कर देंगे आपको हैरान... 

Asianet News Hindi | / Updated: Apr 03 2021, 09:00 AM IST

15
हजारों के शैंपू की बोतल को फेल कर देता है चावल का पानी, बालों में डालते ही दिखेगा असर

माड़ यानी चावल का पानी। जब चावल को गर्म पानी में उबालकर पकाया जाता है, तो चावल का सारा स्टार्च पानी में घुलकर उसे माड़ में बदल देता है। ये माड़ कार्बोहाइड्रेटके अलावा फेरुलिक एसिड और कई एंटीऑक्सीडेंट से भरा होता है जो काफी फायदेमंद होता है। 

25

माड़ में मौजूद कार्बोहाइड्रेट को इनोसिटॉल कहते हैं। इनोसिटॉल बालों में शाइन बढ़ाने  में मदद करता है। आम हेयर प्रोडक्ट्स में मौजूद इनोसिटॉल टेम्पोरेरी होता है। लेकिन माड़ में मौजूद इनोसिटॉल से बाल हमेशा के लिए चमकीले हो जाते हैं।  

35

चावल के पानी को बालों में इस्तेमाल करने का एक सही तरीका है। इसके  कटोरी में सफ़ेद चावल लें।  मिला दें और कुछ संतरे के छिलके डाल दें। इसके वाद चावल को गैस पर पकने के लिए छोड़ दें। 

45

जब चावल पक जाएं तो इसका पानी छान लें। अब पानी को ठंडा होने दें। जब पानी ठंडा हो जाए, तब  इससे अपने बालों को अच्छी तरह धो लें। धोने के बाद इसे 10 से15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब किसी जेंटल शैम्पू से बालों को साफ़ कर लें। 

55

इस रेमिडी से बाल की लेंथ जल्दी बढ़ती है। साथ ही बालों का टूटना घट जाता है। बालों की चमक ब्यूटी पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स को भी फेल कर देगी। अगर एक बार आपने माड़ का इस्तेमाल बालों पर कर लिया तो आप इसके फायदे  महंगे प्रोडक्ट्स की जगह इसी रेमिडी को अपनाएंगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos