बसंत पंचमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का महत्व होता है। इसके साथ ही बसंत ऋतु (Spring season) की शुरुआत मानी जाती है। पीले कपड़े पहनने और पीले रंग का व्यंजन बनने का महत्व होता है। सेलेब्स भी इस दिन पीले रंग के कपड़े पहने हुए नजर आती हैं। जिसमें एक नाम कंगना रनौत का है। कंगना रनौत की तरह आप भी अपने वॉडरोब में पीले रंग की प्रिटेंड सूट शामिल कर सकती हैं। अगर साड़ी पहनना है तो आप शिफॉन की साड़ी ले सकते हैं। इसके साथ आप बालों जुड़ा बनाकर गजरा लगा सकती हैं। पीले रंग के आउटफिट के साथ सिल्वर या ब्लैक रंग की ज्वेलरी कैरी कीजिए। ये अलग लुक देता है।