कॉफी ऑयल को कॉफी बीन्स (Coffee Beans) से निकाला जाता है, जो आवश्यक फैटी एसिड से भरा होता है। यह प्राकृतिक कोलेजन (Collagen) और इलास्टिन के निर्माण में मदद करता है। कॉफी ऑयल अपने पोषक तत्वों (Nutrients) की वजह से कई ब्यूटी प्रोडक्टस का हिस्सा बन रहा है। इसका यूज त्वचा की गंदगी साफ करने से लेकर कील-मुंहासे दूर करने और स्किन को जवां रखने के लिए किया जाता है।