Bhai Dooj Rangoli Designs: भाई के स्वागत के लिए भाईदूज पर बनाएं ये सिंपल रंगोली डिजाइन

लाइफस्टाइल डेस्क : 5 दिनों तक चलने वाली दीपावली (Diwali 2022) के त्योहार के अंतिम दिन यानी कि पांचवें दिन भाई दूज (bhai dooj 2022) का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन को वचन देते हैं कि हर वक्त उनकी रक्षा करेंगे। दिवाली के पांचों दिन रंगोली बनाने का भी विशेष महत्व होता है। ऐसे में अगर आप भाई दूज के दिन कोई रंगोली बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं सिंपल रंगोली डिजाइन (Bhai dooj simple special Rangoli designs) जो आप अपने घर आंगन पर बना सकते हैं....

Deepali Virk | Published : Oct 26, 2022 2:57 PM IST

17
Bhai Dooj Rangoli Designs: भाई के स्वागत के लिए भाईदूज पर बनाएं ये सिंपल रंगोली डिजाइन

भाई दूज के मौके पर अगर आप सिंपल रंगोली बनाना चाहते हैं तो इस तरह की रंगोली बना सकते हैं। जिसमें एक रैक्टेंगल बॉक्स के बीच में लाल रंग भरा हुआ है और कुछ गिफ्ट्स, दीए बनाए हुए हैं।

27

महाराष्ट्रीयन लोग भाई दूज को भाऊबीज कहते है। ऐसे में आप इस तरह की रंगोली भी भाई दूज के मौके पर बना सकते हैं।

37

रंगोली में आप अलग-अलग रंगों के फूल बनाकर बीच में हैप्पी भाऊबीज हिंदी में लिख सकते हैं। यह बेहद सुंदर लगता है।

47

सिंपल रंगोली डिजाइन में यह रंगोली भी बहुत ट्रेंड में है। जिसमें आप 1 स्क्वेयर बॉक्स के नीचे कुछ डिजाइन बना सकते हैं। बीच में हैप्पी भाई दूज के आजू-बाजू दीए के डिजाइन बना दें।

57

अगर आप कुछ क्रिएटिव बनाना चाहते हैं और तो इस तरह बहन का भाई को तिलक करते हुए रंगोली से फोटो बना सकते हैं और इसके आजू-बाजू इस तरह से दीए और डिजाइन बना सकते हैं।

67

भाई दूज के मौके पर अगर आप सिंपल रंगोली बनाना चाहते हैं तो इस तरह की रंगोली बना सकते हैं। जिसमें एक रैक्टेंगल बॉक्स के बीच में लाल रंग भरा हुआ है और कुछ गिफ्ट्स, दीए बनाए हुए हैं।
 

77

भाई दूज पर सिंपल रंगोली डिजाइन में एक रंगोली यह भी बहुत सुंदर लगती है। जिसमें आप एक सर्किल बनाकर बीच में हैप्पी भाई दूज लिखकर उसके आजू बाजू सिंपल सी डिजाइन बनाते हैं।

और पढ़ें: Happy Bhai dooj 2022: भाई दूज पर अपने भाई और बहन को भेजें ये प्यारे शुभकामना संदेश

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos