बेटी की उड़ान पर मां को अभिमान
थालिया की कामयाबी पर उसकी मां को नाज़ है। केरी कहती हैं कि थालिया को मॉडलिंग से प्यार है और वह बहुत खुश है। फैशन अब उसकी दुनिया बन चुकी है और इस काम में उसकी शारीरिक लाचारी कहीं से रुकावट नहीं है। जब थालिया से पूछा जाता है कि मॉडलिंग में उसे क्या पसंद है तो उसका जवाब होता है – सब कुछ। थालिया भविष्य में एक्टिंग भी करना चाहती है। मां केरी का कहना है कि अक्सर जब छोटे बच्चे थालिया से मिलते हैं तो यह जानना चाहते हैं कि उसके साथ क्या हुआ। मुश्किल तब होती है जब कुछ बच्चे उत्सुकता में थालिया का हाथ पकड़ लेते हैं और उनके माता-पिता अपने बच्चों की ठीक से समझा नहीं पाते।