एक हाथ के साथ पैदा हुई 6 साल की बच्ची ने लाया फैशन इंडस्ट्री में तूफान, देखें नन्ही सुपर मॉडल की तस्वीरें

लाइफस्टाइल डेस्क.वह पैदा हुई तो उसका एक हाथ नहीं था। मम्मी-पापा सदमे में थे कि अब उनकी बच्ची का क्या होगा। सारे जतन करके देख लिए पर कोई फायदा नहीं। डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। मेडिकल साइंस के पास कोई जवाब नहीं था कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। पर अगर हौसलों में उड़ान हो तो आसमान भी झुक जाता है। इस दिव्यांग बच्ची ने अपने जबरदस्त टैलेंट से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। आइए नीचे जानते हैं नन्ही सुपर मॉडल की हौसले की कहानी....

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 13 2022, 06:37 AM IST
16
एक हाथ के साथ पैदा हुई 6 साल की बच्ची ने लाया फैशन इंडस्ट्री में तूफान, देखें नन्ही सुपर मॉडल की तस्वीरें

थालिया के हौसले को सलाम

यह कहानी है सात समंदर पार इंग्लैंड के यॉर्कशायर में पैदा हुई थालिया की। थालिया जब पैदा हुई तो उसका एक हाथ नहीं था। उसकी मां केरी जब पांच महीने की प्रेगनेंट थी तभी डॉक्टरों ने इस बारे में बता दिया था। बावजूद इसके 39 साल की केरी ने अपनी बेटी को जन्म दिया। होश संभालते ही थालिया समझ गई थी कि अब उसे एक हाथ के सहारे ही दुनिया में अपना मुकाम बनाना है। शुरुआत में उसे काफी मुश्किल भी हुई पर उसने हार नहीं मानी। (फोटो क्रेडिट: @thaliac.model)

26

ऐसे बदली थालिया की किस्मत 

थालिया जब पांच साल की थी तो उसे पहला बड़ा मौका मिला। अगस्त 2020 में जेबेदी मैनेजमेंट नाम की संस्था चलाने वाली एक महिला ने थालिया के परिवार से संपर्क किया। यह संस्था मॉडलिंग और एक्टिंग के लिए दिव्यांग बच्चों को बढ़ावा देने का काम करती है। जेबेदी से जुड़ने के बाद थालिया का टैलेंट पहली बार दुनिया के सामने आया। देखते ही देखते वह अर्ली लर्निंग सेंटर और जे डी स्पोर्ट्स जैसे दिग्गज ब्रांड का चर्चित चेहरा बन गई। बहुत जल्द थालिया बच्चों के एक टीवी शो में भी नजर आने वाली है। 

36

बेटी की उड़ान पर मां को अभिमान 

थालिया की कामयाबी पर उसकी मां को नाज़ है। केरी कहती हैं कि थालिया को मॉडलिंग से प्यार है और वह बहुत खुश है। फैशन अब उसकी दुनिया बन चुकी है और इस काम में उसकी शारीरिक लाचारी कहीं से रुकावट नहीं है। जब थालिया से पूछा जाता है कि मॉडलिंग में उसे क्या पसंद है तो उसका जवाब होता है – सब कुछ। थालिया भविष्य में एक्टिंग भी करना चाहती है। मां केरी का कहना है कि अक्सर जब छोटे बच्चे थालिया से मिलते हैं तो यह जानना चाहते हैं कि उसके साथ क्या हुआ। मुश्किल तब होती है जब कुछ बच्चे उत्सुकता में थालिया का हाथ पकड़ लेते हैं और उनके माता-पिता अपने बच्चों की ठीक से समझा नहीं पाते। 

46

थालिया बनना चाहती है अदाकारा

थालिया भविष्य में एक्टिंग भी करना चाहती है। मां केरी का कहना है कि अक्सर जब छोटे बच्चे थालिया से मिलते हैं तो यह जानना चाहते हैं कि उसके साथ क्या हुआ। मुश्किल तब होती है जब कुछ बच्चे उत्सुकता में थालिया का हाथ पकड़ लेते हैं और उनके माता-पिता अपने बच्चों की ठीक से समझा नहीं पाते। 

56

सबके लिए प्रेरणा है थालिया का संघर्ष 

मासूम थालिया जितनी टैलेंटेड है उतनी ही सहनशील भी। कई लोग उसे देखकर लगातार घूरते रहते हैं तो कई अच्छा बर्ताव नहीं करते। पर थालिया को न तो अपने साथ होने वाले ऐसे सलूक का मलाल है और न ही कुदरत से कोई शिकायत।

66

थालिया सबसे बेहतर है
 

जब भी कोई तरस खाने वाले अंदाज में केरी से यह कहता है कि थालिया के साथ बहुत गलत हुआ। तब केरी यही कहती हैं कि थालिया जैसी भी है सबसे बेहतर है और अपने हर सपने को साकार करना जानती है। केरी को भरोसा है कि थालिया भविष्य में अपने जैसे बच्चों को जीने का सही मकसद सिखाएगी।

और पढ़ें:

इस महिला के साथ डेट करनी है तो बेचनी पड़ेगी 'प्रॉपर्टी', कुछ घंटे के लिए खर्च करने पड़ते हैं इतने रुपए

जेनिफर लोपेज को हो गई थी ये गंभीर बीमारी, बिना डॉक्टर...बस एक चीज करके ठीक हुईं अमेरिकी एक्ट्रेस

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos