लाइफस्टाइल डेस्क.वह पैदा हुई तो उसका एक हाथ नहीं था। मम्मी-पापा सदमे में थे कि अब उनकी बच्ची का क्या होगा। सारे जतन करके देख लिए पर कोई फायदा नहीं। डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। मेडिकल साइंस के पास कोई जवाब नहीं था कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। पर अगर हौसलों में उड़ान हो तो आसमान भी झुक जाता है। इस दिव्यांग बच्ची ने अपने जबरदस्त टैलेंट से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। आइए नीचे जानते हैं नन्ही सुपर मॉडल की हौसले की कहानी....