छोटी दिवाली के मौके पर अपने रिश्तेदारों को भेजें यह बधाई संदेश और उनका दिन बनाएं और स्पेशल

लाइफस्टाइल डेस्क : 5 दिनों तक चलने वाले महापर्व दिवाली (Diwali 2022) की शुरुआत 22 अक्टूबर से धनतेरस के साथ हो रही है। इसके बाद 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली और 24 अक्टूबर को बड़ी दिवाली मनाई जाएगी। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी या काली चौदस भी कहते हैं। कहा जाता है कि इस दिन घर में कुल 12 दिए जलाने चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन यमराज के लिए तेल का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु टल जाती है। इतना ही नहीं छोटी दिवाली को रूप चौदस भी कहा जाता है और सौंदर्य प्राप्ति के लिए इस दिन महिलाएं श्रीकृष्ण की उपासना करती हैं। इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध भी किया था। कहा जाता है कि आज के दिन हनुमान जी का जन्म भी हुआ था। ऐसे भी छोटी दीपावली हमारे देश में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। तो इस दिन की शुरुआत आप अपने करीबियों और रिश्तेदारों को बधाई और शुभकामना संदेश (Choti Diwali 2022 Wishes) भेजकर करें। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ विशेज, मैसेज, कोट्स और फोटो जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक, इंस्टाग्राम या पर्सनली किसी को भेज सकते हैं...

Deepali Virk | / Updated: Oct 22 2022, 01:16 PM IST
110
छोटी दिवाली के मौके पर अपने रिश्तेदारों को भेजें यह बधाई संदेश और उनका दिन बनाएं और स्पेशल

छोटी दिवाली पर एक दीया ऐसा जलाये, जो दिल की सारी नफरतों को जलाये और आपसी बैर को मिटाएं।
हैप्पी छोटी दिवाली

210

पूजा से भरी थाली है, चारों ओर खुशहाली है, आओ मिलकर मनाएं, आज छोटी दिवाली हैं।
आपको और आपके पूरे परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं।

310

आपको और आपके परिवार को नरक चतुर्दशी की बहुत बहुत बधाई। यह शुभ अवसर आपके आस-पास की सभी नकारात्मकताओं और खतरों का अंत करें।
हैप्पी छोटी दिवाली
 

410

जिस तरह सर्वशक्तिमान ने नरकासुर को नष्ट कर दिया, मेरी कामना है कि सर्वशक्तिमान आपके जीवन में सभी समस्याओं को नष्ट कर दें।
नरक चतुर्दशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

510

रूप चतुर्दशी के अवसर पर यहीं कामना है कि आपका रुप, सौंदर्य और सेहत भगवान की कृपा से अच्छी रहे और महके...
आपको रूप चतुर्दशी की शुभकामनाएं।

610

हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाना, जीवन में नई खुशियां लाना, दुःख दर्द अपना भूल कर, तुम सबको गले लगाना।
नरक चतुर्दशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

710

सुख संपदा आपके जीवन में आये,लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं, भूल कर भी आपके जीवन में कभी दुःख ना आ पाए।।
Happy Narak Chaturdashi 2022

810

नरक के हो जाये बंद द्वार, यमराज दे भय मुक्ति उपहार, बड़े आपका सौंदर्य अपार, खिल खिला उठे परिवार
हैप्पी नरक चतुर्दशी व रूप चौदस

910

आपके जीवन का हर दिन भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद से भरा हो। छोटी दीपावली की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

1010
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos