लाइफस्टाइल डेस्क : वैसे तो अधिकतर लोग वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाते हैं। लेकिन असल में विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) हर साल 7 जुलाई को मनाया जाता है। 1550 में इसी तारीख को चॉकलेट को पहली बार यूरोप में लाया गया था। चॉकलेट खाना भला किसे पसंद नहीं होता है। बच्चे से बड़ों तक को चॉकलेट खाना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में चॉकलेट डे पर आप अपने प्रियजनों को इन मैसेज, कोट्स और फोटोज (Quotes, Wishes, Messages and photos) से विश करके उनके दिन में मिठास घोल सकते हैं...
जीवन चॉकलेट के बॉक्स की तरह है। कुछ दिन डार्क होते हैं, कुछ अच्छे होते हैं, कुछ मीठे होते हैं, और कुछ निराशाजनक होते हैं। लेकिन आपकी जिंदगी चॉकलेट की तरह मीठी हो, ऐसी आशा करते हैं।
हैप्पी चॉकलेट डे
210
यह एक चॉकलेट मैसेज है। एक डेयरी मिल्क व्यक्ति के लिए एक फाइव स्टार फ्रेंड से, एक मेलोडी कारण के लिए और ए किटकैट टाइम। एक मंच डे पर पर्क मूड में, आपको चॉकलेट डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
310
जैसे चॉकलेट डे का सेलिब्रेशन मीठे चॉकलेट के बिना अधूरा रहता है, वैसे ही आपके साथ के बिना मेरा जीवन अधूरा रहता है। मेरे जीवन के सबसे प्यारे हिस्से को चॉकलेट डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
410
Dairy Milk ने Perk से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट है लेकिन Perk ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता, जो इस मैसेज को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा Sweet है।
Happy Chocolate Day
510
अद्भुत चॉकलेट और आप अद्भुत और अद्भुत चीजें हैं जो आप करते हैं, लेकिन फिर मेरी अद्भुत दोस्ती हम दोनों की है, एक मैं और एक तुम हो! हैप्पी चॉकलेट डे!
610
मीठा तो होना चाहिए, मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए, दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा, जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
Happy Chocolate Day
710
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
810
माय लव... तुम चॉकलेट के टुकड़े की तरह हो, तुम जितनी देर मेरे साथ रहोगे, मेरी जिंदगी उतनी ही प्यारी होती जाएगी!
हैप्पी चॉकलेट डे!
910
चॉकलेट की मिठास की तरह तेरे चेहरे की मुस्कान मुझे खुशी देती है। हैप्पी चॉकलेट डे माय लव!