बोरेक्स और नींबू का रस
यदि आपको टॉयलेट सीट पर कठोर पानी के दाग, पेशाब के धब्बे, जंग के धब्बे पड़ गए है, तो आप बोरेक्ट और नींबू के रस का इस्तेमाल करके इसे साफ कर सकते हैं। इसके लिए 1 भाग नींबू का रस लें और उसमें दो भाग बोरेक्स पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। टॉयलेट पर किसी भी दाग पर पेस्ट को लगाएं और इसे लगभग 2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे साफ करें।