लाइफस्टाइल डेस्क : सेल्फ हाइजीन (hygiene) सबसे ज्यादा जरूरी होता है और कहा जाता है कि सबसे ज्यादा वायरस और इन्फेक्शन हमारे बाथरूम (bathroom) और टॉयलेट (toilet) से ही होते हैं। जिसका साफ और स्वच्छ होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि टॉयलेट सीट पर यूरिन के पीले-पीले निशान (stains) इस कदर पड़ जाते हैं कि उसे छुटापाने में पसीना छूट जाता है। एसिड, फिनायल, हारपिक सभी इस्तेमाल करने के बाद भी इसके निशान नहीं जाते। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी टिप्स (toilet cleaning tips) जिससे आप टॉयलेट सीट पर पड़े गंदे निशानों को आसानी से साफ कर सकते हैं...