विंटर वेकेशन के लिए एकदम परफेक्ट है हिना खान के ये 5 लुक्स, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Published : Dec 07, 2022, 04:00 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों वेकेशन मोड इंजॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की कई सारी तस्वीरें अपलोड कर रही है, जो तेजी से वायरल हो रही है। ऐसे में अगर आप भी विंटर वेकेशन में बाहर जाने का प्लान बना रहे हो और अपने कपड़ों को लेकर कंफ्यूज है कि आपको किस तरह की ड्रेसेस कैरी करनी चाहिए, तो आइए हम आपको दिखाते हैं हिना खान के पांच वेकेशन लुक्स, जिससे आईडिया लेकर आप अपने लुक्स को रीक्रिएट कर सकते हैं...

PREV
15
विंटर वेकेशन के लिए एकदम परफेक्ट है हिना खान के ये 5 लुक्स, आप भी कर सकते हैं ट्राई

हिना खान बड़े पर्दे के साथ ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने विंटर वेकेशन की तस्वीर शेयर की। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की रिप्ड जींस के साथ, व्हाइट t-shirt ब्राउन ब्लेजर और एक स्कार्फ कैरी किया हुआ है। आप भी अगर विंटर वेकेशन पर जा रहे हैं, तो इस लुक को आजमा सकते हैं।

25

ब्लैक कलर की यह ड्रेस किसी भी वेकेशन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें हिना ने ब्लैक कलर की टाइट जेगिंग्स के साथ हाई नेक ब्लैक लॉन्ग स्वेटर कैरी किया है। इसके साथ गले में एक छोटा सा स्कॉर्फ बांधा है और अपने लुक को पूरा करने के लिए या येलो कलर के सनग्लासेस लगाएं हैं।

35

हिना खान के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपना लिक क्रिएट कर सकते हैं। जिसमें एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की जैगिंग्स के साथ मिनी डेनिम स्कर्ट कैरी की है। साथ ही व्हाइट शर्ट के ऊपर ग्रीन कलर का हाफ स्वेटर पहना हुआ है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हाई हील बूट्स पहने हुए हैं।

45

हाई नेक स्वेटर्स का ट्रेंड इन दिनों खूब चलन में है। यह जींस के साथ बहुत ही स्टाइलिश लगता है। आप इस तरह से ब्लू रिप्ड जींस के साथ हाई नेक स्वेटर पहन सकते हैं और अपने लुक को पूरा करने के लिए एक स्लिंग बैग कैरी कर सकते हैं।

55

अगर सर्दियों में आप गोवा या बीच वाली किसी जगह पर वेकेशन के लिए जा रहे हैं, तो इस तरह से वन शोल्डर स्ट्रेप वाली ड्रेस काफी स्टाइलश लगती है। इसके साथ ही बीच सनग्लासेस जरूर पहने। ये आपके लुक को और इनहांस करता है।

यह भी पढ़ें: स्टाइल में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती हैं अय्यर से लेकर पंत की बहन, देखें फोटोज

भारत में फैमिली के साथ इन 3 जगहों पर भूलकर भी ना घूमने जाए, शर्मिंदगी की करना पड़ेगा सामना

Recommended Stories