दीना अल खुदारी
सऊदी अरब की रहने वाली दीना अल खुदारी ने 18 साल की उम्र से टिक टॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया और कुछ ही समय में वह बहुत मशहूर हो गई। इंस्टाग्राम पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स है, जो उनकी खूबसूरती पर फिदा है। दीना भले ही अरब देश से आती है लेकिन वह किसी इंटरनेशनल मॉडल से कम नहीं है और काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं।