Halloween 2022: हेलोवीन पार्टी में दिखाना है सबसे Scary,तो ट्राई करें ये 7 डरावने लुक

लाइफस्टाइल डेस्क : सेल्टिक कैलेंडर के आखिरी दिन यानी कि 31 अक्टूबर को हर साल हेलोवीन (Halloween 2022) मनाया जाता है। सेल्टिक लोगों के बीच यह नए वर्ष की शुरुआत होती है। वैसे तो यह त्योहार ज्यादातर विदेशों में ही मनाया जाता है। लेकिन आजकल इंडिया में भी इसका बहुत ज्यादा क्रेज देखा जाता और जगह-जगह हेलोवीन की पार्टी आयोजित की जाती है। यह त्योहार पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए मनाया जाता है और लोग इस दौरान अजीबोगरीब कपड़े पहन कर स्केरी मेकअप करते हैं, ताकि वह डरावने लगे। ऐसे में अगर आप अपने लुक को लेकर परेशान है कि इस बार हेलोवीन पार्टी में क्या पहना जाए तो हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ ड्रेंसिंग आइडियाज (Halloween dressing ideas), जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Oct 30, 2022 2:38 AM IST
17
Halloween 2022: हेलोवीन पार्टी में दिखाना है सबसे Scary,तो ट्राई करें ये 7 डरावने लुक

स्केरी पुलिस 
हेलोवीन पार्टी पर आप इस तरह से सिंपल सा पुलिस ड्रेस कैरी करके डरावना मेकअप कर सकते हैं। इसके लिए चेहरे पर सफेद मेकअप लगाकर एक तरफ से घाव के निशान बना लें और पुलिस वाली टोपी पहन कर अपने लुक को कंप्लीट करें।

27

ड्रैकुला और वैम्पायर
यह क्लासिक पीरियड ड्रामा-ओरिएंटेड थीम हैलोवीन पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट लुक है। खून चूसने वाला ड्रैकुला पोशाक या नुकीले दांतों और खून से लथपथ मुंह और शरीर पर खून के धब्बे और चोट के निशान के साथ इसे स्टाइल करें। वहीं, लेडीज इस तरह से वैम्पायर लुक ट्राई कर सकती हैं।

37

स्केरी बार्बी 
बार्बी डॉल भला किसे पसंद नहीं होती है। लेकिन हेलोवीन पार्टी में अगर आप इस तरह से डरावनी बार्बी बन कर जाएंगे तो हर कोई हैरान रह जाएगा। इसके लिए आप बार्बी डॉल जैसा ड्रेस अप करके एक बॉक्स के अंदर खुद को फिट कर सकते हैं। यह काफी डिफरेंट और स्टाइलिश भी लगेगा। 

47

कद्दू फेस 
हेलोवीन पार्टी में कद्दू का विशेष महत्व होता है इसे खाली करके लोग इसमें लाइट्स लगाते हैं और घर के बाहर रखते हैं। आप इसका इस्तेमाल मेकअप के लिए भी कर सकते हैं आप इस का मुखौटा बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

57

स्केरी डॉक्टर और नर्स
एक मरे हुए डॉक्टर और नर्स का स्केरी रूप लेने से डरावना क्या है। आप कॉस्टयूम को सिंपल रखते हुए मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। सफेद कोट पर बहुत सारे खून के धब्बे लगाएं और चेहरे, गर्दन और हाथों पर खून के छींटे और घाव के निशान बनाएं।

67

कंकाल
इस हेलोवीन पार्टी में तैयार करने का सबसे आसान तरीका कंकाल बनाना है। इसके लिए इस तरह से फटी हुई रिप्ड टी-शर्ट और एक बेसिक इनर के साथ पहनना होगा। इसे डेनिम्स के साथ टीम करें और अपने चेहरे को सफेद रंग दें और इसपर कंकाल जैसा फेस बनाएं।

77

चुड़ैल और जादुई झाडू
हैरी पॉटर के सभी फैंस के लिए, इस अवसर पर हॉगवर्ट्स की चुड़ैलों का लुक ट्राई करें और इसके साथ एक जादुई झाडू और लंबी सी टोपी जरूर कैरी करें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos