1- नींबू, संतरा और अंगूर का जूस हैंगओवर को उतारने में सबसे कारगर होते हैं। इसमें मौजूद विटामिन, न्यूट्रियंट और एंटीऑक्सीडेंट से एक घंटे में हैंगओवर उतर जाता है। खट्टे फलों का जूस पीने से शरीर में ऊर्जा आती ही है, सिर दर्द भी उतर जाता है। बाजार से खट्टे फल लाकर जूस बनाकर पी जाएं सारा नशा उतर जाएगा।