कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें ये मैसेज, फोटोज, बनीं रहेगी लड्डू गोपाल की कृपा

लाइफस्टाइल डेस्क : हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का विशेष महत्व होता है। हर साल यह पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस बारे पंचांग में बदलाव के कारण यह त्योहार 18-19 अगस्त को 2 दिन मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की जाती है। रात 12:00 बजे उनका जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। घरों और मंदिरों में उनके जयकारे गूंजते हैं। इस बीच सोशल मीडिया के जमाने में लोग एक दूसरे को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने करीबियों और रिश्तेदारों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई (Happy Janmashtami 2022  Wishes) देना चाहते हैं तो इन विशेज, कोट्स, फोटोज को उन्हें शेयर कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2022 10:16 AM IST / Updated: Aug 18 2022, 09:20 AM IST
110
कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भेजें ये मैसेज, फोटोज, बनीं रहेगी लड्डू गोपाल की कृपा

इस जन्माष्टमी पर आप पर प्रेम, शांति और समृद्धि की वर्षा हो। आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई !

210

भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्यार, खुशियां और हंसी आए। आपको और आपके परिवार को जन्माष्टम की हार्दिक शुभकामनाएं

310

जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं।
Happy Janmashtami 2022

410

भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाएं, जो अपनी चंचल शरारतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

510

सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तू, लोग तो पत्थर पूजते है, मेरी तो पूजा है तू, पूछे जो मुझसे कौन है तू ? हंसकर कहतू हूं, जिंदगी हूं मैं और सांस है तू।
जय कृष्ण कन्हाया लाल की।

610

फूलो में सज रहे है श्री वृंदावन बिहारी और साथ सज रही है वृषभानु की दुलारी, टेड़ा सा मुकुट रखा है कैसे सिर पर, करुणा बरस रही है करुणा भरी निगाह से, बिन मोल बीक गई हूं जबसे छबि निहारी
फूंलों मे सज रहे है श्री वृंदावन बिहारी।

710

"जो कुछ करना है करो, लेकिन लोभ से नहीं, अहंकार से नहीं, वासना से नहीं, ईर्ष्या से नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा, नम्रता और भक्ति से करो।" - भगवान कृष्ण

810

"आपको काम करने का अधिकार है, लेकिन काम के फल पर कभी नहीं। आपको कभी भी पुरस्कार के लिए कर्म नहीं करना चाहिए और न ही आपको निष्क्रियता की लालसा करनी चाहिए।" - भगवान कृष्ण

910

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई, जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “कान्हा” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos