Happy National youth day 2023: राष्ट्रीय युवा दिवस पर अपने दोस्तों, करीबियों रिश्तेदारों को भेजें ये विशेज

Published : Jan 12, 2023, 10:10 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: एक राष्ट्र का भविष्य देश के युवाओं पर निर्भर करता है। ऐसे में भारत देश के युवाओं को सम्मान देने और उनमें उत्साह, स्फूर्ति और सक्रियता भरने के लिए हर साल 12 जनवरी को नेशनल यूथ डे (National youth day) यानी कि राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन मनाया जाता है, जिन्होंने अपने जीवन में युवाओं के महत्व और उनके कार्य को बहुत महत्व दिया। ऐसे में राष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों और युवाओं को ये मैसेज, कोट्स और फोटो भेज कर सकते हैं...

PREV
110
Happy National youth day 2023: राष्ट्रीय युवा दिवस पर अपने दोस्तों, करीबियों रिश्तेदारों को भेजें ये विशेज

किसी भी देश के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह अपने युवाओं को सही दिशा दे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि देश का भविष्य उज्ज्वल हो। 
युवा दिवस की बहुत बहुत बधाई।

210

युवा दिवस के अवसर पर, आइए हम सब मिलकर अपने देश को बेहतर बनाने के लिए युवाओं के कल्याण और खुशी की दिशा में योगदान दें। 
युवा दिवस की शुभकामनाएं।

310

हर राष्ट्र के युवा जमीन से जुड़े, प्रेरित और जीवन में केंद्रित रहें और राष्ट्र की प्रगति की दिशा में काम करें। 
युवा दिवस की शुभकामनाएं।

410

युवा दिवस का उत्सव अधूरा है यदि हम युवाओं के जीवन को हर संभव तरीके से बेहतर बनाने की दिशा में काम नहीं करते हैं। 
युवा दिवस की बहुत बहुत बधाई।

510

डूबकर भी हम उभरना जानते है और गिरकर भी संभलना जानते है, रोशनी है इसलिए अब तक चिरागो में हम हवा का रुख बदलना जानते है |
हैप्पी यूथ डे 2023
 

610

बस जोश को जगाने की जरूरत है, देश में युवा जोश की कमी थोड़ी है, जो देश बढ़ेगा युवा सोच के साथ उस देश को किसी चीज की कमी थोड़ी है।
युवा दिवस की शुभकामनाएं

710

युवाओं को हमेशा स्वतंत्रता के साथ-साथ जिम्मेदारी की भावना के साथ सशक्त होना चाहिए… 
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं।
 

810

अपने जवानी को बेहतरीन बनाएं क्योंकि वे कभी वापस नहीं आने वाली। इस समय का आनंद लें लेकिन जिम्मेदार और मेहनती भी बनें।
युवा दिवस की बधाई
 

910

टूटते हैं हौसले उनके, जिनके हौसले बेजान होते हैं उन युवाओं के जोश को शत शत नमन, जो हंसते-हंसते देश के लिए कुर्बान होते हैं।
हैप्पी यूथ डे 2023

1010

देश को आगे ले जाना है तो पहले युवा में जोश जगाना पड़ेगा। नजर भी बदलेगी और नजरिया भी बदलेगा, मगर पहले सोच में बदलाव लाना पड़ेगा।
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद जयंती पर नेशनल यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, देश भर के 7500 युवाओं का लगेगा जमघट

Recommended Stories