Published : Dec 31, 2022, 12:43 PM ISTUpdated : Dec 31, 2022, 12:47 PM IST
लाइफस्टाइल डेस्क. नए साल की शुरुआत होने का काउंट डाउन (Happy New Year 2023) शुरू हो गया है।ये वक्त है फैमिली और दोस्तों के साथ जश्न मनाने का है। नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर की शाम (new year eve) से जश्न की शुरुआत होगी। नाच-गाना,अच्छे डिनर के साथ लोग नए साल में प्रवेश करते हैं। इस बीच जो लोग जरूरी काम करते हैं वो है अपने नाते-रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामना संदेश भेजना। जो लोग करीब नहीं हैं उन्हें नए साल की बधाई भेजते हैं। तो आइए नीचे हम आपको कुछ प्यारे संदेश बताते हैं जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं....
नया साल किसी किताब के नए पन्ने की तरह होता है। तो मेरे दोस्त कलम को थामे और अपने लिए एक अद्भुत कहानी बनाएं।नया साल मुबारक हो 2023!
210
मैं सिर्फ यह बताना चाहता हूं कि आपने मुझे कितनी खुशी दी है और बदले में आपकी खुशी और आराम की कामना करता हूं। नववर्ष की शुभकामनाएं!
310
नववर्ष की शुभकामनाएं! ईश्वर आपको सुख, सफलता और समृद्धि दें। पूरे साल आप हंसते मुस्कुराते रहें। Happy New Year 2023
410
नया साल आपके लिए वह सबकुछ लेकर आए जिसकी आपको चाहत हैं और आपने प्रार्थना की है। आपको और आपके परिवार को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
510
मुझे उम्मीद है कि नया साल आपके और आपके परिवार के लिए खुशियों और स्वास्थ्य से भरा हो। नववर्ष की शुभकामनाएं!
610
यह नया साल आपके जीवन में नई उम्मीदे, सफलता और स्वास्थ्य और खुशी लेकर आए। नया साल मुबारक हो 2023। Happy New Year 2023
710
इस रिश्ते को ऐसे ही बनाए रखना, दिल में अपनी यादों के चिराग को जलाएं रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2022 में आपके साथ, बस ऐसा ही 2023 में भी बनाए रखना, नए साल की बहुत-बहुत बधाई।
810
पिछले दुख-दर्द को भूलकर हर्ष और उल्लास के साथ नए साल में रखें कदम।आपको नया साल 2023 बहुत बहुत मुबारक हो!
910
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी, और सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन, इन सभी कामनाओं के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
1010
प्यार मिले आदर-सत्कार मिले, खुशियों से हर दिन भरा रहे, घर गूंजे बच्चों की किलकारी से, ये नया वर्ष आपका खास रहे, हैप्पी न्यू ईयर।