रक्षाबंधन पर बहन-भाई इन मैसेज, फोटोज और कोट्स से करें एक-दूसरे को विश

लाइफस्टाइल डेस्क: रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के बीच पवित्र बंधन का जश्न मनाता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है। आज राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में रक्षाबंधन की शुरुआत आप अपने भाई बहन को राखी विश करके कर सकते हैं। आप उन्हें यह मैसेज (happy raksha bandhan wishes), फोटोज और कोट्स भेज सकते हैं और अपने दिल की बात उन्हें बता सकते हैं। आप अपने व्हाट्सएप या फेसबुक इमेज पर भी इसे लगा सकते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2022 2:11 PM / Updated: Aug 11 2022, 09:49 AM IST
19
रक्षाबंधन पर बहन-भाई इन मैसेज, फोटोज और कोट्स से करें एक-दूसरे को विश

हम हंसते हैं और हम रोते हैं, हम खेलते हैं और हम लड़ते हैं। साथ में शेयर किए गए सुख-दुख के पलों ने हमारे बंधन को और मजबूत किया है। आपको रक्षा बंधन की बहुत बहुत बधाई।
 

29

सबसे प्यारी बहन, सबसे पहले "हैप्पी रक्षा बंधन"। इस रक्षा बंधन मैं वादा करता हूं मैं हमेशा तुम्हारी पीछे रहूंगा, जब भी तुम पीछे मुड़ो, तुम मुझे हमेशा पाओगे।

39

रक्षा बंधन का त्योहार खूबसूरत यादों को संजोना और हमारे द्वारा साझा किए गए बंधन को मजबूत करना है। इस विशेष दिन पर आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

49

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है, पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Raksha Bandhan

59

आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, उसके सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं।

69

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है कि रुला कर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन…
Happy Raksha Bandhan

79

यह पवित्र धागा जो आप मेरी कलाई पर बांधते हैं, हमारे बंधन को और मजबूत करेगा और मेरे दिल को आपके लिए और अधिक प्यार से भर देगा। आप दुनिया की सबसे अच्छी बहन हैं!
Happy Raksha Bandhan

89

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू, कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है, मेरे खुशियों की दस्तक भी तू।
रक्षा बंधन की बहुत बहुत बधाई।

99

मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा, सम्भालो ये अनमोल है सबसे।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022 Gifts: रक्षाबंधन पर बहन को राशि अनुसार दें ये उपहार, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी

Raksha Bandhan 2022: दिन भर भद्रा हो तो कब मनाएं रक्षाबंधन? इस ग्रंथ में बताया गया है समाधान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos