लाइफस्टाइल डेस्क : हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) का विशेष महत्व होता है। इन 9 दिनों में चारों तरफ भक्तिमय माहौल होता है। माता रानी के पंडाल सजाए जाते हैं और जगह-जगह गरबा और डांडिया का कार्यक्रम भी होता है। इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से हो रही है जो कि 5 अक्टूबर तक चलेंगे। ऐसे में प्रतिपदा या घटस्थापना के दिन आप माता रानी जी की यह तस्वीरें, मैसेज, कोट्स और शायरी अपने करीबी रिश्तेदारों दोस्तों को भेजकर उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं (Shardiya Navratri wishes in hindi) दे सकते हैं...
आज पहला नवरात्र है। भगवान दुर्गा आपको और उनके अपने परिवारों के लिए समृद्ध करें। उनकी कृपा सदैव आप पर बनी रहे। जय माता दी, शुभ नवरात्रि।
210
देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी मां, मन की सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी मां, सारे जग में कोई नहीं मां से बड़ा कृपालु, सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी मां।
नवरात्रि की ढेर सारी बधाइयां
310
जगत पालनहार है मां, मुक्ति का धाम है मां. हमारी भक्ति के आधार है मां, हम सबकी रक्षा की अवतार है मां।
शुभ नवरात्रि
410
पग-पग में फूल खिले, खुशी आप सबको इतनी मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना.
जय माता दी
510
यह नवरात्रि के नौ दिन और नौ रातें, आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य और भाग्य लाए, ऐसी कामना करते हैं।
आपको नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
610
मां दुर्गा आपको और आपके परिवार को प्रदान करें आशीर्वाद के 9 रूपों के साथ- प्रसिद्धि, नाम, धन, समृद्धि, खुशी, शिक्षा, स्वास्थ्य, शक्ति और प्रतिबद्धता।
हैप्पी नवरात्रि 2022
710
माता के चरणों में सुख और संसार है, माता के चरणों में खुशियां अप्रम पार है, नवरात्रि की शुभ अवसर पर आपको ढेर सारी बधाइयां।
810
मां दुर्गा का सिर पर हाथ हो, पूरे परिवार में खुशियों का वास हो, घर में सुख-शांति का निवास हो, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
नवरात्रि की हार्दिक बधाई
910
अंधियारों से जब मैं डर जाऊ, हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना, चारों तरफ हो जाए घोर अंधेरा, तो रोशनी बनकर राह दिखाना।
हैप्पी नवरात्रि 2022
1010
मेरी कामना है कि जीवन में सभी समस्याओं से आपकी रक्षा करने के लिए देवी दुर्गा हमेशा मौजूद रहें। यह नवरात्रि आपके लिए खुशियों और अच्छे स्वास्थ्य से भरपूर हो।
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं