इस बार हिंदी दिवस पर अपने करीबियों प्रियजनों को भेजें यह बधाई और शुभकामना संदेश और उन्हें करें विश

लाइफस्टाइल डेस्क : "हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा" हिंदी हमारी मातृभाषा है और दुनियाभर में इसकी महत्ता और जरूरत बताने के लिए 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस (hindi divas 2022) मनाया जाता है। भारत की स्वतंत्रता के 2 साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एकमत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। इसके बाद 1953 से पूरे भारत में हर साल 14 दिवस को हिंदी दिवस मनाया जाने लगा। ऐसे में हिंदी दिवस हर भारतीय के लिए बहुत गर्व का दिन है। इस साल ये दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत आप अपने करीबियों रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामनाएं और बधाई संदेश देकर कर सकते हैं। इसके लिए आप ये मैसेज, कोट्स और फोटोज (hindi diwas quotes, wishes and images) का यूज कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2022 5:11 AM IST
110
इस बार हिंदी दिवस पर अपने करीबियों प्रियजनों को भेजें यह बधाई और शुभकामना संदेश और उन्हें करें विश

हिंदी में समाया है पूरा संसार, हिंदी देती है सब भाषाओं को प्यार, राजभाषा है ये हमारी, हमको है ये सबसे प्यारी,
आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।​
 

210

हिंदी दिवस का अवसर हम सभी को याद दिलाता है कि हिंदी की भाषा कितनी सुंदर है और हमें इसका हमेशा सम्मान करना चाहिए। 
हैप्पी हिंदी दिवस 2022

310

अगर हिंदी भाषा का करना है उत्थान, तो हिन्दी को अपनाना होगा, अंग्रेजी को 'विषय-मात्र', और हिंदी को 'अनिवार्य' बनाना होगा।
हिंदी दिवस की बधाई।

410

हिन्दुस्तान की है शान हिंदी, हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी, एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी, हर दिल का अरमान है हिंदी।
हिंदी दिवस की बधाई।

510

सारे देश की आशा है, हिंदी अपनी भाषा है, जात-पात के बंधन को तोड़ें, आओ हिन्दी सारे देश को जोड़े।
हैप्पी हिंदी दिवस 2022

610

हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं, दिल हमारा एक हैं और एक हमारे जान हैं।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं....

710

हिंदी भाषा भारत का वो गहना है जो सदा भारत को सजता रहेगा और सदा ही हमारी शान बनकर चमका रहेगा। 
हिंदी दिवस की बधाई।

810

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है, यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं। 
सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

910

आइए हम हमेशा हिंदी बोलने में गर्व महसूस करें क्योंकि यह हमारी मातृभाषा है।
सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

1010

हिंदी दिवस के अवसर पर, आइए हम सभी को अपने जीवन में हिंदी के महत्व से अवगत कराते हैं। हैप्पी हिंदी दिवस।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos