महंगे से महंगे फेयरनेस क्रीम को मात देंगे ये देसी उबटन, एक इस्तेमाल में ही स्किन में दिखने लगेगा फर्क

Published : Aug 13, 2020, 05:04 PM ISTUpdated : Aug 13, 2020, 05:13 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : गोरी और चमकदार त्वचा पाना सभी का सपना होता है, जिसके लिए अक्सर आप महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में मौजूद कुछ चीजों का यूज करके ही आसानी से बिना किसी साइड इफेक्ट्स के चेहरे की रंगत को निखारा जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि, कैसे आप घरेलू नुस्खो से पा सकते हैं, बेदाग और निखरी त्वचा।

PREV
15
महंगे से महंगे फेयरनेस क्रीम को मात देंगे ये देसी उबटन, एक इस्तेमाल में ही स्किन में दिखने लगेगा फर्क

बेसन - हल्दी फेस पैक
सामग्री-  2 चम्म्च बेसन 
2 चम्म्च हल्दी 
1 चम्म्च चन्दन पाउडर 
2 चम्म्च दूध या गुलाबजल 
आधे नींबू का रस 
सभी चीजों को एक कटोरी में मिक्स करें। ड्राय स्किन के लिए दूध या ऑयली स्किन के लिए गुलाबजल डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। अगर आपकी स्किन काफी ड्राई है तो आप इसमें फ्रेश मलाई भी डाल सकते हैं।

25

पपीता और शहद फेस पैक
सामग्री -
1 कप कटा पपीता 
2 चम्मच दूध 
1 चम्मच शहद मिलाएं
तीनों सामग्री को मिक्स कर लें। इसके बाद चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।

35

खीरा और टमाटर फेस पैक
सामग्री -
आधे टमाटर का रस
एक चौथाई खीरा कद्दूकस किया हुआ
एक बाउल में दोनों सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।इस मिश्रण को रूई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और तौलिये से साफ कर लें।

45

ओटमील, दूध और नींबू फेस पैक
सामग्री -
2 चम्मच ओट्स 
2 चम्मच दूध 
4 चम्मच नींबू का रस  
2 चम्मच ओट्स को उबाल लें। अब इसमें 2 चम्मच दूध और 4 चम्मच नींबू का रस मिला लें। ठंडा होने पर इसको 20 से 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।ऐसा करने से स्किन की ड्राईनेस खत्म होती है।

55

एलोवेरा और संतरे के छिलके का फेस पैक
सामग्री :
संतरे का छिलका
एलोवेरा
संतरे के छिलके को ग्राइंड करके इसका पेस्ट बना लें। इसमें एलोवेरा जेल को मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें और अपने चेहरे पर लगाएं। पांच से दस  मिनट के बाद इसे धो लें और तौलिया से अपना मुंह साफ करें। हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने आप इसका असर दिखने लगेगा।

Recommended Stories