IAS अतहर की वाइफ खूबसूरती और फैशन में हीरोइनों को भी देती हैं टक्कर, 7 PHOTOS में देखें उनका हुस्न

Published : Jul 04, 2022, 11:33 AM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 06:32 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. आईएएस टीना डाबी (tina dabi) के एक्स हसबैंड आईएएस अतहर खान (ias athar amir ) दूसरी शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने डॉक्टर महरीन काजी (dr Mehreen Qazi) से सगाई कर ली हैं। अतहर खान की मंगेतर बेहद ही खूबसूरत हैं।  इन दिनों वो नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र पोस्टेड हैं। डॉक्टर महरीन काजी को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वो डॉक्टर होने के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री में  भी काफी एक्टिव रहती है। आइए नीचे की स्लाइड्स में देखें उनकी अलग-अलग आउटफिट में खूबसूरती...

PREV
19
IAS अतहर की वाइफ खूबसूरती और फैशन में हीरोइनों को भी देती हैं टक्कर, 7 PHOTOS में देखें उनका हुस्न

डॉ. महरीन परफेक्ट परफेक्ट फिगर की मल्लिका है। उनपर हर ड्रेस बहुत अच्छी लगती है। लेकिन ट्रेडिशनल आउटफिट में उनकी खूबसूरती उभर कर सामने आती है। इस फोटो में उन्होंने डिजाइनर लहंगा पहना हुआ है। हल्के ब्राउन कलर के लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी कैरी की हुई हैं। इसके साथ उन्होंने सोबर मेकअल और खुले बाल रखकर पूरे लुक को कंप्लीट किया है।

29

घर पर भी डॉ महरीन काफी स्टाइल में रहती हैं। ब्लैक टी-शर्ट के साथ रेड प्रिटेंड पैंट में वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। जो कोई उन्हें एक बार देखता है वो देखता ही रह जाता है। 

39

कश्मरी सूट में वो इतनी खूबसूरत लगती है कि हर युवा लड़की उनको कॉपी करना चाहेंगी। ब्लू और ग्रीन वेलवेट सूट में हर किसी का दिल चुराती हुई नजर आ रही हैं। 

49

इस तस्वीर में उन्होंने कैजुअल वेस्टर्न आउटफिट को कैरी किया है। पिंक टी-शर्ट के साथ उन्होंने व्हाइट पैंट पहन रखा है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला कर रखा है। ब्लैक चश्मे के साथ वो पूरे लुक को कंप्लीट कर रही है। ऑफिस जाने के लिए यह लुक परफेक्ट है। 

59

आईएएस अतहर खान की मंगेतर पर वेस्टर्न ड्रेस भी जंचता है। इस तस्वीर में वो पीले रंग का ट्राउजर और ब्लेजर पहना हुआ है। इस आउटफिट के साथ वो ब्लैक चश्मा और ब्लैक बैग ले रखा है। 

69

कश्मीर में बर्फ के मैदान पर अगर मस्ती करनी है तो डॉ. महरीन का यह लुक परफेक्ट हैं। ब्लैक और रेड कॉम्बिनेशन के साथ व्हाइट टोपी में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। 

79

इस तस्वीर में वो कश्मीर की कली बनी दिख रही हैं। कश्मीरी आउटफिट में वो मल्लिका-ए-हुस्न लग रही हैं। डॉक्टर मेहरीन के करियर की बात करें तो वो यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है। सोशल मीडिया पर उनके 2 लाख चाहने वाले हैं।

89

मेहरीन मेडिसिन में एमडी हैं। वो काफी वक्त से अतहर को डेट कर रही हैं। माना जा रहा है कि अक्टूबर में दोनों निकाह कर लेंगे। निकाह के दौरान वो कितनी खूबसूरत लगेंगी उसकी बानगी इस तस्वीर से लगा सकते हैं। लाइट ग्रीन लहंगे और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं। 

99

डॉ महरीन को आउटिंग का बहुत शौक है। अलग-अलग ओकेजन के लिए वो उसकी तरह कपड़े का चुनाव करती हैं।  डेनिम के जंप सूट में वो किसी अदाकारा से कम नहीं लग रही हैं। 

और पढ़ें:

17 पोते-पोतियों वाली 62 वर्षीय दादी का 24 साल वाला पति, बेबी का भी कर लिया प्लान

बस सोने से पहले चेहरे पर लगा लें इन 3 में से एक चीज, वापस आ जाएगा खोया हुआ निखार

Recommended Stories