अपने घर में पैदा हुई लक्ष्मी का करें सम्मान International girl child day पर उन्हें इन कोट्स से जताएं प्यार

लाइफस्टाइल डेस्क : भले ही हम कितना ही कह लें कि लड़के और लड़कियों के बीच हमारे समाज में भेदभाव नहीं होता है। लेकिन आज भी समाज में ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं, जहां बालिकाओं के जन्म से लेकर पालन पोषण के दौरान, शिक्षा में, काम के दौरान हमेशा लड़कों से कम समझा जाता है। ऐसे में उनके अधिकार और उन्हें सम्मान देने के लिए और इस बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (international girls child day 2022) मनाया जाता है। इसकी शुरुआत सबसे पहले 2012 में हुई थी। ऐसे में आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आप अपने घर की बालिकाओं को इन मैसेज, कोट्स और फोटो के साथ विश कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 11 2022, 06:00 AM IST
110
अपने घर में पैदा हुई लक्ष्मी का करें सम्मान International girl child day पर उन्हें इन कोट्स से जताएं प्यार

यह दुनिया एक बच्ची के लिए खुशी से जीने के लिए एक सुरक्षित और खुशहाल जगह बन जाए। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

210

जिस घर में होता बेटी का सम्मान, वह घर होता स्वर्ग समान।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

310

आओ संकल्प लें कि हर एक बच्ची के लिए सुरक्षित और प्रगतिशील वातावरण बनाएंगे, ताकि उन्हें अपने सपनों को जीने का आजादी मिल सके।
बालिका दिवस की बहुत बहुत बधाई।

410

जब लड़कियों को शिक्षित किया जाता है, तो उनका देश मजबूत और अधिक समृद्ध होता हैं। इस गर्ल चाइड डे आइए हर बच्ची को पढ़ाने का संकल्प लें।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई

510

बेटी भार नहीं है आधार, जीवन हैं उसका अधिकार, शिक्षा हैं उसका हथियार बढ़ाओ कदम, करो स्वीकार। 
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

610

इस अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं पर गर्व करें। वे ही हैं जो साहस, दृढ़ संकल्प, बलिदान, प्रतिबद्धता, प्रतिभा और प्रेम से बनी हैं। 
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

710

खिलती हुई कलियां हैं बेटियां, मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां, घर को रोशन करती हैं बेटियां, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई...

810

महक, मोहब्बत और बेटियां, कब वहां रूकती जहां वो पलती हैं, घर में संगीत बजता है हर पल, जब बेटियां पाज़ेब पहनकर चलती हैं, रौनक घर में बेटियों से ही होती है, अपनी मौजूदगी से वो घरों को रोशन करती हैं।
हैप्पी गर्ल चाइल्ड डे।

910

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हमें याद दिलाता है कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें वह महत्व दें जिसके वे हकदार हैं और उनके सुखी जीवन के लिए मिलकर काम करें।
बालिका दिवस की बहुत-बहुत बधाई।

1010

सपनों वाली छोटी लड़कियां विजन वाली मजबूत महिला बनें और अपने हर लक्ष्य को हासिल करें। हैप्पी गर्ल चाइल्ड डे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos