Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पैरों में लगाएं ये सिंपल और आकर्षक मेहंदी डिजाइन

लाइफस्टाइल डेस्क : करवा चौथ (Karva chauth 2022) का दिन हर सुहागिन महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं 16 शृंगार में विशेष रुप से मेहंदी जरूर लगाई जाती है। सिर्फ हाथों में ही नहीं बल्कि पैरों में भी तरह-तरह के डिजाइंस की मेहंदी लगाई जाती है, जो काफी आकर्षक और अच्छी लगती है। जब आप साड़ी, लहंगा या कोई भी भारतीय परिधान पहनते है और अपने पैरों में मेहंदी लगाकर पाजेब पहनते हैं, तो आपके पैर बेहद खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं पैरों की यूनीक और खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस (foot mehndi design), जिन्हें आप खुद भी घर पर बना सकते हैं और किसी से लगवा भी सकते हैं।

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 12 2022, 04:00 PM IST
16
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पैरों में लगाएं ये सिंपल और आकर्षक मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाइन

अगर आप पैरों पर सिंपल और इजी मेहंदी लगाना चाहते हैं, तो इस तरह से आप पैरों की उंगलियों पर फूल जैसी डिजाइन बना सकते है और इसके पीछे एक लाइन ड्रॉ करके आप इस तरह से अपनी मेहंदी को कंप्लीट कर सकते हैं।

26

पैरों की मेहंदी की नई डिजाइन में इस तरह से आप हाफ भरे हुए पैर पर मेहंदी लगा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपने पैर के पंजों के आधे हिस्से पर मेहंदी लगाने और अंगूठे को कवर करना है।

36

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप पहला करवा चौथ मना रहे हैं, तो इस तरह से आधे पैरों में मेहंदी लगाना काफी सुंदर लगता है। बीच में क्रिस क्रॉस डिजाइन और कमल का फूल बेहद खूबसूरत लगेगा।
 

46

पैरों में इस तरह की बेलनुमा डिजाइन भी आप बना सकते हैं। यह बेहद सिंपल होती है और आप इसे खुद भी आसानी से बना सकते हैं। यह मेहंदी डिजाइन पायल और बिछियों के साथ बहुत अच्छी लगती है।

56

आजकल राउंड मेहंदी डिजाइंस का बहुत क्रेज है। हाथों में तो महिलाएं अधिकतर यही डिजाइन लगवाती हैं, क्योंकि यह इजी होती है और जल्दी लग जाती है। इसी तरह से आप पैरों में भी राउंड मेहंदी डिजाइन लगवा सकते हैं।
 

66

मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन पैरों में काफी सुंदर लगती है आप इस तरह से अपने पूरे पैरों में मेहंदी लगवा सकते हैं। इसमें बारीक डिजाइन बनानी होती है। ऐसे में किसी एक्सपर्ट से आप ये डिजाइन बनवाएं।

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: साल 2022 में कब किया जाएगा करवा चौथ व्रत, जानिए तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त

प्रेगनेंसी के दौरान करवा चौथ में रख रहे हैं व्रत, तो इन चीजों का रखें खास ख्याल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos