बचपन से बस 1 चीज लगाकर कियारा बनी हैं हसीन, किचन में मिलने वाली बस एक सब्जी से आप पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन

Published : Jul 31, 2022, 04:03 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी (kiara advani) आज यानी 31 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। करोड़ों की दौलत रखने वाली कियारा अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए बचपन से बस एक चीज लगाती आ रही हैं। ये चीज हम सबके घर में में मौजूद होता है। हर खाने का स्वाद बढ़ाने वाले इस चीज को जब चेहरे पर लगाते हैं तो ना सिर्फ ये आपको ग्लोइंग स्किन को पाने में मदद करता है। बल्कि बुढ़ापे को भी दूर रखता है। आइए बताते हैं कियारा किसी चीज को लगाकर खुद को हसीन बनाती हैं...

PREV
17
बचपन से बस 1 चीज लगाकर कियारा बनी हैं हसीन, किचन में मिलने वाली बस एक सब्जी से आप पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन

बीटाउन अदाकारा कियारा आडवाणी ने खुद अपनी ब्यूटी सीक्रेट (kiara advani beauty secret) के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने बताया था कि वो बचपन से अपने चेहरे पर फ्रिज में मौजूद एक सब्जी को लगाती आ रही हैं।

27

सिद्धार्थ मल्होत्रा की कथित गर्लफ्रेंड कियारा ने वर्व को दिए इंटरव्यू में बताया था कि इंस्टैंट ग्लो के लिए वो टमाटर लगाती हैं। महंगे प्रोडक्ट को वो खुद से दूर रखती हैं।  उन्होंने बताया कि टमाटर का पेस्ट लगाकर ज्यादा ग्लोइंग स्किन पाया जा सकता है।

37

दरअसल, टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है। इसके अलावा विटामिन-सी भी मौजूद होता है। टमाटर में लायकोपीन नाम का तत्व होता है जो स्किन को सनबर्न सुरक्षित रखता है। तमाम चीजें मिलकर  त्वचा का ख्याल रखती है।

47

टमाटर को हम सीधे पीसकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके अलावा हम फेसपैक बनाकर भी चेहरे पर अप्लाइ कर सकते हैं। चलिए कुछ फेसबैक के बारे में बताते हैं जो टमाटर के साथ बना सकते हैं।

57

टमाटर, कच्चा आलू को एक साथ पीसकर उसमें शहद मिला कर चेहरे पर लगाए। इसे 20 मिनट तक सूखने दे। फिर पानी से धो लें। ये चेहरे पर ग्लो के साथ-साथ दाग-धब्बे दूर करने में मदद करेगी।

67

बेसन में टमाटर का रस, गुलाब जल मिलकर लगाए। इसे सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। ये चेहरे को  निखार तो देता ही हैं साथ ही डेड स्किन भी निकल जाती है।

77

अगर आप नेचुरअल स्कर्ब बनाना चाहती हैं तो टमाटर इसमें मदद कर सकता है। ओट्स को दरदरा पीस लें और इसमें टमाटर का प्यूरी मिला दें। इसके बाद स्किन पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़ें। थोड़ी देर बाद इसे धो लें। 

और पढ़ें:

साहब...शादी कर ली लेकिन 'खुशखबरी' के लिए 15 दिन की छुट्टी चाहिए,पत्नी से दूर पुलिस कांस्टेबल का झलका दर्द

अपने घर में बैठकर दुल्हन...अमेरिकी दूल्हे से करेगी शादी, फिर खुद पति-पत्नी बन करेगी ये काम

Recommended Stories