कियारा आडवाणी से लेकर शिल्पा शेट्टी तक के ट्रेंडी वेडिंग लुक को आप भी करें रीक्रिएट, देखें PHOTOS

लाइफस्टाइल डेस्क. शादी के मौके पर हर कोई अलग दिखना चाहता है। दुल्हन से लेकर फैमिली का हर सदस्य बेस्ट आउटफिट्स का चुनाव करते हैं। शादी की हर रस्म चाहें वो मेहंदी हो, हल्दी हो या फिर बारात और रिसेप्शन । हर जगह अलग तरह से सजने और संवरने का मौका मिलता है। खरवास के बाद अब फिर से शादी का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में पहले से तैयारी शुरू कर सकती हैं। हम आपकों बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स का वेडिंग आउटफिट दिखाना जा रहे हैं जिससे देखकर आप भी कुछ रीक्रिएट कर सकती हैं। आइए नीचे दिखाते हैं कियारा आडवाणी से लेकर शिल्पा शेट्टी तक के ट्रेंडिंग वेडिंग फैशन लुक...

Nitu Kumari | Published : Jan 7, 2023 7:10 AM IST
16
कियारा आडवाणी से लेकर शिल्पा शेट्टी तक के ट्रेंडी वेडिंग लुक को आप भी करें रीक्रिएट, देखें PHOTOS

शरारा फिर से ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड की कई सेलेब्स कई ओकेजन पर शरारा पहने दिखाई दे रही है। कियारा आडवाणी का यहां दो शरारा लुक हम आपको दिखा रहे हैं। जिसेस आप कुछ आइडिया लेकर शॉपिंग कर सकती हैं। शरारा के साथ खुले बालों को रखिएगा ये आपको ज्यादा एलिगेंट लुक देगी। शरार को आप रिसेप्शन, इंगेजमेंट या फिर शादी वाले दिन भी पहन सकती हैं।
 

26

सारा अली खान यंग जनरेश की रोल मॉडल हैं। उनपर हर तरह की ड्रेस जंचती है। अगर आप भी शादी में साड़ी, सूट से हटकर लहंगा चोली पहनने का मन बना रही हैं तो सारा अली खान की तरह लहंगे का चुनाव कर सकती है। लाइट कलर का लहंगा आपको सबसे अलग लुक देगा। इसके साथ आप गले में चोकर पहन सकती हैं। हाथों में मैचिंग चूड़ियां और बालों को खुला रखकर जब शादी में पहुंचेंगी तो दूल्हे के भाइयों और दोस्तों की नजर आपसे नहीं हटेगी।

36

लाल साड़ी का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है। शिल्पा शेट्टी के इस लुक को देखकर समझ गई होंगी कि अगर आप भी कुछ इस तरह का चुनती है तो कितनी हसीन लगेंगी। अगर आप रेड कलर की साड़ी चुनती हैं तो फिर हैवी मेकअप की बजाय लाइट मेकअप और कम ज्वेलरी को कैरी कीजिएगा। ठंड के मौसम में आप फुल स्वीव्स का ब्लाउज बना कर पेयर कीजिए। जो साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा देगी।

46

हिना खान बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार होती हैं। वो हर तरह की आउटफिट में गॉर्जियस लगती हैं। वेडिंग सीजन में फ्लोरल प्रिंट की साड़ियां भी काफी ट्रेंड में हैं। आपका भी अगर किसी दोस्त या रिश्तेदार के वेडिंग में जाने का प्लान हैं तो  हिना खान की तरह इस पीले रंग की फ्लोरल प्रिंट साड़ी, बैकलेस ब्लाउज, मैचिंग चूड़ियां, गले में चोकर स्टाइल नेकलेस से इंस्पिरेशन लेकर शॉपिंग कर सकती हैं। 

56

कैटरीना कैफ अपनी शादी में अलग-अलग आउटफिट में दिखाई दी थीं। लेकिन साड़ी में वो गजब की खूबसूरत दिखाई दी थीं।लाइट स्काई कलर की साड़ी पर मोतियों वाला वर्क काफी ट्रेंड में इन दिनों। आप भी अदाकारा के इस लुक से कुछ आइडिया लेकर रिसेप्शन में पहन सकती हैं।

66

शाहरुख खान की लाडली सुहाना अली खान बॉलीवुड में 'The Archies' मूवी से डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन वो पहले ही स्टाइलिश स्टारकिड्स में शामिल हैं। वेस्टर्न के साथ साथ इंडियन ड्रेस में भी वो बला की खूबसूरत लगती हैं। पेस्टल कलर की साड़ी और डीप नेक ब्लाउज पहनकर जब सामने आई थी तब सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया था। पेस्टल कलर की साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। सुहाना खान को देखकर आप भी कुछ रिक्रिएट करके शादी में सबके बीच अलग लग सकती हैं।

और पढ़ें:

17 साल की उम्र में SEX और नशा..ब्रिटेन के राजकुमार हैरी ने खुद बताया अपना 'काला सच'

बेटा जिससे करता है प्यार, बाप उसके साथ मना चुका है 'हनीमून', अब बच्चे के असली पिता को लेकर टेंशन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos