1 फरवरी:
-देश के आम बजट के अलावा इस तारीख को 10 महीने बाद मुंबई लोकल की शुरुआत की गई।
- इसके साथ ही सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल्स खोलने की इजाजत मिल गई।
-इस तारीख से रेलवे में केटरिंग भी शुरू कर दी गई। कोरोना के कारण ट्रेनों में फूडिंग बंद करवा दी गई थी।