हद से ज्यादा HOT होने पर सुपरमार्केट से मॉडल को निकाला, मैडम बोलीं- इतना अपमान कभी ना हुआ था

लाइफस्टाइल डेस्क. खुद को खूबसूरत और बोल्ड दिखाने के लिए लड़कियां क्या कुछ नहीं करती हैं। लेकिन कभी-कभी उनकी हॉटनेस महंगा पड़ जाता है। जैसा कि एक मॉडल के साथ अमेरिका में हुआ। ब्राजील की मॉडल और इनफ्लुएंसर इयारा फेरियार (Iara Ferreira) सदमे में हैं। हद से ज्यादा हॉट होने की वजह से उन्हें सुपरमार्केट के कर्मचारियों ने वहां से बाहर निकाल दिया। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि इतना अपमानित कभी महसूस नहीं हुआ। आइए नीचे देखते हैं इयारा फेरियार की बोल्ड तस्वीरों के साथ जानते हैं पूरा मामला...

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2022 11:10 AM IST / Updated: Jul 25 2022, 05:57 PM IST
18
हद से ज्यादा HOT होने पर सुपरमार्केट से मॉडल को निकाला, मैडम बोलीं- इतना अपमान कभी ना हुआ था

इयारा फेरियार ने बताया कि वो अमेरिका के मियामी स्थित सुपरमार्केट में शॉपिंग करने गई थी। लेकिन उन्हें खरीदारी करने से रोका गया और स्टोर छोड़ने के लिए कहा गया।

28

उन्होंने बताया कि कर्मचारी ने उन्हें हॉट होने और रिवीलिंग आउटफिट पहनने की वजह से सुपरमार्केट से निकाला गया। 

38

इयारा फेरियार ब्राजील की रहने वाली हैं। वो मॉडलिंग करती हैं और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर  भी हैं। वो एडल्ट फिल्म भी करती हैं। ज्यादा हॉट होने की वजह से उन्हें अमेरिका में अपमान का सामना करना पड़ा।
 

48

इयारा ने कहा कि वह सुपरमार्केट में अकेली थी। हालांकि उन्होंने उस सुपरमार्केट का नाम नहीं बताया। ना ही यह बताया कि उस वक्त उन्होंने क्या पहना था।

58

उन्होंने कहा कि मैं अपमानित महसूस कर रही हूं। उन्होंने ने मुझे चिल्लाते हुए वहां से बाहर निकल जाने को कहा। मैं सदमे में हूं। मेरा लुक खराब नहीं था।

68


इयारा ने कहा कि मैं ब्राजील में हर दिन वैसे ही कपड़े पहनती हूं। लेकिन कभी भी मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। कर्मचारी ने मुझ पर कुछ ऐसा करने का आरोप लगाया जो मैंने नहीं किया। मेरे लिए यह पूर्वाग्रह सिर्फ इसलिए है क्योंकि मैं हॉट हूं।

78

उन्होंने कहा कि मैं सार्वजनिक रूप से हमेशा खुद को ऐसा रखी हूं ताकि कोई दूसरा शर्मिंदा ना हो। इयारा ने कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें अपने काम के लिए शर्मिंदा किया गया है।

88

उसने कहा कि एक बार वह एक समुद्र तट पर एक पेटी स्विमिंग सूट पहने हुए थी, उस दौरान तीन महिलाएं मेरे पास आईं और पूछी कि क्या उसने नग्न तस्वीरें बेची हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos