14 की उम्र में पहला टैटू, उसके बाद इस महिला ने पार कर दी सारी हद,2 बच्चों की मां का देखें शॉकिंग ट्रांसफॉर्मशन

लाइफस्टाइल डेस्क. दो बच्चों की मां वैलरी वॉटसन (Valeria Watson) जब सड़क पर निकलती हैं तो हर किसी की निगाहें उनकी तरफ ही होती है। लोग उन्हें मुड़-मुड़ कर देखते हैं। उनके मन में यही सवाल चलता है कि इतना टैटू कौन बनवाता है। कैलिफोर्निया के सैंडियागो में रहने वाली वैलरी ने अपने शरीर के हर अंग पर टैटू बनवाया है। यहां तक की चेहरे को भी इन्होंने नहीं छोड़ा है।  वैसे वो बचपन से ही सबसे अलग दिखने का शौक रखती थी। तभी तो उन्होंने 14 साल की उम्र में जब मैक्सीको गई थी तो पहला टैटू बनवाया था। आइए नीचे की  स्लाइड्स में देखते हैं 800 टैटू बनवाने वाली वैलरी वॉटसन की तस्वीरें....

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2022 4:15 AM IST / Updated: Jul 17 2022, 10:26 AM IST
15
14 की उम्र में पहला टैटू, उसके बाद इस महिला ने पार कर दी सारी हद,2 बच्चों की मां का देखें शॉकिंग ट्रांसफॉर्मशन

हाल ही में वैलरी ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो बिना टैटू की हैं। पुरानी तस्वीर देखकर हर कोई हैरान हैं। उसमें वो एक बेहद ही प्यारी और मासूम लग रही हैं। अपनी पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए वो लिखती हैं,'जब मैं उन पुरानी तस्वीरों को देखती हूं तो मुझे लगता है कि 'वाह' क्योंकि मैं एक बच्ची थी जिसे देखने और सीखने के लिए बहुत कुछ था। मैं खुद को पसंद करती हूं। मैं हमेशा से ऐसा ही बनना चाहती थी।'

25

उन्होंने लिखा जब खुद को व्यक्त करने की बात आती है तो मुझे हमेशा कला या कुछ अलग करना पसंद था। मुझे हमेशा से पता था कि मैं हर किसी की तरह नहीं दिखना चाहती थी। मैं एक कलाकार और चित्रकार हूं। मैं अपने टैटू में सुंदर कृतियों को देखती हूं।

35

हालांकि वैलरी मानती हैं कि जब भी वो बाहर निकलती हैं लोग उन्हें घूर कर देखते हैं। लोग उन्हें अच्छी औरत नहीं मानते हैं। उन्हें मानसिक रूप से बीमार,सनकी और ड्रग्स एडिक्ट्स कहते हैं। मेरे बच्चे जब मेरे साथ होते हैं तो पूछते हैं कि लोग उन्हें क्यों घूर रहे हैं। वैलरी की 3 साल की एक बेटी और 15 साल का एक बेटा है।

45

गलत कमेंट के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया के चित्रकार ने कहा कि उनका संदेश "किसी पुस्तक को उसके आवरण से कभी नहीं आंकना" था। पति और दो बच्चों के साथ वो एक अलग दुनिया में जी रही हैं। 

55

75 प्रतिशत शरीर पर टैटू बनवाने वाली वैलेरी अपने लुक को "एक आधुनिक हार्ले क्विन" के रूप में वर्णित करती हैं। यह बैटमैन फिल्म में जोकर के साथ रहने वाला किरदार था। उनके चेहर पर गुलाब, दिल और झंडा है। उनके चेहरे पर मां का बर्थ डे भी गुदा हुआ है। 

और पढ़ें:

दो बड़े बच्चों की मां ने किया था ऐसा काम, नाराज पति ने पत्नी का सिर काट पहुंचा थाने

41 की उम्र में पहली बार मां बनने जा रही है ये एक्ट्रेस, जानें ज्याद उम्र में प्रेग्नेंसी का कैसे रखें ध्यान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos