शार्ट कुर्ती वाला शरारा इन दिनों ट्रेंड में हैं। शमिता शेट्टी की शरार ड्रेस की तरह इस बार आप भी कुछ त्योहार में पहन सकती हैं। यह लुक अच्छा देता है। यह ऑनलाइन या फिर आसपास के मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। शरारा ड्रेस के साथ आप अपने बालों को खुला रखें और कानों में बड़ी सी इयरिंग डाल कर और भी खूबसूरत लग सकती हैं।