20 साल बाद नेहा धूपिया ने फिर से पहना फेमिना मिस इंडिया का ताज,पति अंगद बेदी और बच्चों के साथ शेयर की जर्नी

लाइफस्टाइल डेस्क.  नेहा धूपिया (Neha Dhupia) पिछले कुछ सालों में एक्टिंग के साथ-साथ फैशन आइकॉन के रूप में अपनी पहचान बनाई हैं। साल 2002 में वो मिस इंडिया का ताज पहनने (Femina Miss India 2002) के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। मिस इंडिया का ताज जीते उन्हें 20 साल हो गए।इस दौरान उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए। वो दो बच्चों की मां बन चुकी हैं। हाल ही में वो  फेमिना मिस इंडिया 2022 (Femina Miss India 2022) में बतौर जूरी और मेंटर के रूप में नजर आईं।उन्होंने फेमिना मिस इंडिया की तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। आइए नीचे देखते हैं नेहा धूपिया और उनके बच्चों की तस्वीरें....

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2022 11:04 AM IST
16
20 साल बाद नेहा धूपिया ने फिर से पहना फेमिना मिस इंडिया का ताज,पति अंगद बेदी और बच्चों के साथ शेयर की जर्नी

नेहा धूपिया हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2022 के मंच पर नजर आईं। उन्होंने साल 2002 में जीते हुए मिस इंडिया का ताज पहन रखा था। उन्होंने इस इवेंट में क्रिस्टल-एम्बेडेड गाउन पहना था। इस में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

26

उन्होंने अपने बालों को बांध रखा था और उसे सफेद ही छोड़ा था। न्यूड मेकअप और कानों में छोटी सी एयरिंग के साथ पूरे लुक को कंप्लीट किया था। वो इस बार फेमिना मिस इंडिया में बतौर जूरी और मेंटर नजर आईं।

36

मंच पर वो अपने पति अंगद बेदी  (Angad Bedi) और बच्चों गुरिक व मेहर के नजर आईं। बेटी महर ने व्हाइट कलर की फ्रॉक में बहुत ही प्यारी लग रही थी। 

46

वहीं गुरिक शर्ट और जींस में बहुत क्यूट लग रहे थे। अंगद बेदी ब्लैक सूट में हमेशा की तरह स्मार्ट लग रहे थे।

56

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा,'20 साल जो एक झटके में बीत गए… अगर मैं अपनी आंखें बंद करके उस पल के बारे में सोचती हूं, तो मेरे दिल में सिर्फ कृतज्ञता है। मैंने नहीं सोचा था कि, इस ताज को फिर से मंच पर पहनना और अपने सबसे कीमती लोगों के साथ अपने जीवन के सबसे कीमती पलों में से एक को फिर से जीना संभव होगा। 20 साल बाद मैं लंबी, मजबूत, अधिक अनुभवी और कुछ साइज बड़ी ड्रेस में खड़ी हुई हूं।

66

उन्होंने आगे लिखा,'बेटी जो अपने माता-पिता को प्राउड फिल कराने के अलावा और कुछ नहीं चाहती है, एक पार्टनर अपने रिश्ते को प्यार और समानता पर आधारित करता है। हर मां अपने सपने को जीना चाहती है और अपने बच्चों कोअपने साथ रखने के अलावा और कुछ नहीं चाहती है जैसा कि वह करती है ... कभी-कभी जीवन में ताज ना भी हो तो भी हम सबकी चमक होती है। लव मिस इंडिया 2002 -2022।'

और पढ़ें:

बेडरूम में कभी ना लगाएं ऐसी तस्वीरें, शादीशुदा जिंदगी में ला सकती है तबाही

वृश्चिक राशि वाले अपने पार्टनर से करते हैं बेहिसाब मोहब्बत, एक चीज रिश्ते में ला देती है नाराजगी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos