नूतन वर्ष अभिनंदन तेरा, नए कीर्तिमान तू पाए
नित नए-नए सृजन से, राष्ट्र का गौरव बढ़ाए
निराशा का कोहरा छटे, आशा की किरण जगमगाए
मलिन हो चुके चेहरे भी, खुशियों से खिलखलाएं
खेत-खलिहान लहलहाएं, गांव-गांव हो खुशहाली
रोगमुक्त हो हर जीवन और, सद्गुण सभी अपनाएं
Happy New Year 2022