आलिया भट्ट बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा हैं। वो कुछ भी पहन लें ऐसा लगता है कि वो ड्रेस उनके ही लिए बनी हैं। यहां पर हम दो पार्टी आउटफिट की तस्वीर लेकर आए हैं। एक में वो पिंक कलर की फुल स्लीव ड्रेस पहन रखी हैं। वहीं, दूसरे में वो ब्लैक ग्लिटर सेक्विन हाफ लेग गाउन पहन रखी हैं। इसके ऊपर से वो ब्लैक ब्लेजर डाल रखा है। स्मोकी आइज को वो फ्लॉन्ट कर रही हैं। आलिया के आउटफिट से भी आप कुछ आइडिया ले सकती हैं। ऑनलाइन इस तरह के ड्रेसेस की शॉपिंग कर सकती हैं।