हफ्ते भर की मील प्लान करें
यह प्लान बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यकीन मानिए कि यह आपके महीने के राशन के खर्च को बहुत कम कर सकता है। आप हर हफ्ते की मील प्लान करें। इससे आपका खाना वेस्ट नहीं होगा और आप पैसे भी बचा पाएंगे। सिर्फ राशन ही नहीं बल्कि अंडे, दूध, ब्रेड, आटा, नॉनवेज, फ्रूट्स, सब्जी इन सभी के लिए हफ्तेभर का प्लान बनाएं।