लाइफस्टाइल डेस्क : महीने की 1 तारीख या सैलरी आते से ही हम घर की शॉपिंग करने का प्लान करने लगते हैं। जिसमें राशन खरीदना (grocery shopping) सबसे अहम होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हम किराने का सामान खरीदने जाते हैं तो हम बजट से बाहर चले जाते है और हजारों रुपए खर्च करके आते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 7 मनी सेविंग टिप्स (Money saving tips) जिसके जरिए आप किराने की खरीदारी के दौरान अपने पैसों को बचा सकते हैं और एक्स्ट्रा खर्चे से बच सकते हैं...