चावल के पानी में छुपा है ग्लोइंग स्किन का राज, बस ऐसे करें इस्तेमाल, एक सप्ताह में दिखेगा असर

लाइफस्टाइल डेस्क. चावल का पानी यानी माढ़ को कुछ लोग फेंक देते हैं तो कुछ उसका सूप के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इसमें खनिज, विटामिन्स, एंटी ऑक्सडेंट्स फेरुलिक एसिड और अमीनो एसिड होता है। जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि माढ़ चेहरे पर निखार भी ला सकता है। यह  स्किन और बालों से जुड़ी समस्या का रामबाण इलाज हैं। चलिए बताते हैं इसके कुछ ब्यूटी  बेनिफिट्स....

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2022 1:05 PM IST / Updated: Jul 21 2022, 06:39 PM IST

17
चावल के पानी में छुपा है ग्लोइंग स्किन का राज, बस ऐसे करें इस्तेमाल, एक सप्ताह में दिखेगा असर

चावल के पानी में विटामिन्स, खनिज के अलावा इनासिटोल होता है जो एक कार्बोहाइड्रेट होता है। ये बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है। चावल का पानी बनाने के लिए कुकर का नहीं बल्कि भगोने में बनाए। चावल को तब तक उबाले जबतक की पानी गाढ़ा ना हो जाए। इसके बाद चावल और पानी को अलग-अलग छान लें। इस पानी का इस्तेमाल चेहरे और बालों की खूबसूरती के लिए करें।

27

फेशियल क्लींजर
चावल का पानी एक क्लींजर और टोनर का काम करता है। इसे कॉटन के जरिए चेहरे पर लगाए और फिर सूखने दें। इससे स्कीन टाइट होती है। सूखने के बाद इसे धो लें।

37

बड़े रोमछिद्र को करता है छोटा
अगर आपका रोमछिद्र यानी पोर्स काफी बड़ा है तो चावल का पानी चेहरे पर लगाए। इससे चेहरा मुलायम और चमकदार रहेगा। स्किन में कसावट आएंगे और रोमछिद्र छोटे होने लगेंगे। इसके लिए जरूरी है कि आप हर रोज माढ़ लगाएं।

47

मुंहासों को करता है दूर
चावल का पानी लगाने से मुंहासे निकलना बंद हो जाता है। इसके अलावा मुंहासों की लालिमा, सूजन और पपड़ी को हटाता है। रात के वक्त चावल का पानी चेहरे पर लगाए और छोड़ दें। सुबह उठकर धोएं।
 

57

सनबर्न से बचाता है
चावल का पानी सनबर्न को दूर करता है। ये स्किन पर सूजन और रेडनेस को कम करता है और ठंडक पहुंचाता है। इसके लिए चावल के पानी को फ्रिज में रखें। ठंडा होने पर कॉटन की मदद से लगाए। 

67

झुर्रियों को करता है दूर
चावल के पानी में नारियल तेल मिलकर चेहरे पर मसाज करें। इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और चेहरा मॉश्चराइज होगा। जिससे स्किन को नई जान मिल जाएगी।

77

चावल के पानी से बाल बनते हैं मुलायम
हर हफ्ते बालों में माढ़ का पानी लगाए और सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे धो लें। ये आपके बालों कंडिशनिंग करता है। बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।

और पढ़ें:

डॉल जैसी दिखती है ये नर्स, हॉस्पिटल में ऐसे कपड़े पहनने पर हुई ट्रोल, मरीज का भी होता है बुरा हाल

यहां एक के साथ एक दुल्हन मिलती हैं 'मुफ्त', लेने से किया इंकार तो दूल्हे राजा को मिलती है आजीवन कारावास

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos