चावल के पानी में विटामिन्स, खनिज के अलावा इनासिटोल होता है जो एक कार्बोहाइड्रेट होता है। ये बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है। चावल का पानी बनाने के लिए कुकर का नहीं बल्कि भगोने में बनाए। चावल को तब तक उबाले जबतक की पानी गाढ़ा ना हो जाए। इसके बाद चावल और पानी को अलग-अलग छान लें। इस पानी का इस्तेमाल चेहरे और बालों की खूबसूरती के लिए करें।