Thanks giving day 2022: एक-दूसरे को मन से कहें शुक्रिया और उन्हें भेजें ये मैसेज, कोट्स और शुभकामना संदेश

लाइफस्टाइल डेस्क : सिर्फ अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, जापान में ही नहीं बल्कि भारत में भी थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day 2022) बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन को क्रिसमस की तरह ही सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे का शुक्रिया अदा करते हैं और आने वाले साल के लिए दुआ करते हैं। इस बार थैंक्सगिविंग डे 24 नवंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। इस दिन को मनाने का मकसद किसी अपने या अनजान व्यक्ति की मदद या सहयोग करने पर उनका शुक्रिया अदा करना है। ऐसे में आप भी थैंक्सगिविंग डे पर अपने करीबियों और प्रियजनों को थैंक्सगिविंग डे पर शुभकामनाएं देकर उन्हें विश कर सकते हैं...

Deepali Virk | / Updated: Nov 24 2022, 07:00 AM IST

17
Thanks giving day 2022: एक-दूसरे को मन से कहें शुक्रिया और उन्हें भेजें ये मैसेज, कोट्स और शुभकामना संदेश

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चांद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते हैं छोटी-सी दुनिया में, पर ईश्वर करे सारा जहान हो आपका।
हैप्पी थैंक्सगिविंग डे

27

इस थैंक्सगिविंग को अपने दिल में मुस्कान के साथ मनाएं। आप पृथ्वी पर सबसे खुश व्यक्ति हो सकते हैं
ईश्वर से कामना है कि आपके सभी प्रयासों पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।
थैंक्सगिविंग डे की हार्दिक शुभकामनाएं

37

ना चांद की चाहत, ना सितारों की फरमाईश, हमेशा आपका साथ मिले मेरी बस यही ख्वाहिश। सभी चीजों के लिए आपका शुक्रिया।
हैप्पी थैंक्सगिविंग डे

47

धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं।
Happy Thanksgiving Day 2022
 

57

हर किसी को, जिन्होंने कभी भी मेरी मदद की हो, उनका धन्यवाद। आप मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हो।
Happy Thanksgiving day 2022

67

थैंक्सगिविंग उन लोगों को याद करने और गले लगाने का समय है जो हमारे जीवन को समृद्ध करते हैं। मैं बहुत सी चीजों के लिए शुक्रगुजार हो सकता हूं, लेकिन ज्यादातर मैं आपको पाकर शुक्रगुजार हूं।
हैप्पी थैंक्सगिविंग डे

77

किस तरह से शुक्रिया कहें आपको, जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया, नजरों में समां कर, पलकों पर सजा दिया।
हैप्पी थैंक्सगिविंग डे

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos