लाइफस्टाइल डेस्क : सिर्फ अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, जापान में ही नहीं बल्कि भारत में भी थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving day 2022) बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन को क्रिसमस की तरह ही सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे का शुक्रिया अदा करते हैं और आने वाले साल के लिए दुआ करते हैं। इस बार थैंक्सगिविंग डे 24 नवंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। इस दिन को मनाने का मकसद किसी अपने या अनजान व्यक्ति की मदद या सहयोग करने पर उनका शुक्रिया अदा करना है। ऐसे में आप भी थैंक्सगिविंग डे पर अपने करीबियों और प्रियजनों को थैंक्सगिविंग डे पर शुभकामनाएं देकर उन्हें विश कर सकते हैं...