Wedding Tips: फर्स्ट एड बॉक्स से लेकर पैड्स तक दुल्हन को शादी के दिन इमरजेंसी किट में रखनी चाहिए ये 8 चीजें

लाइफस्टाइल डेस्क : शादी (Wedding) का दिन हर लड़की के लिए बहुत खास होता है। इसके लिए वो ना जाने कब से तैयारी करती है, लेकिन कई बार शादी के दिन कुछ ऐसा हो जाता है जिसके चलते उनके कभी-कभी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और सबसे सामने शर्मिंदा तक होना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए दुल्हन को अपने साथ एक इमरजेंसी किट (Emergency Kit) रखने की सलाह दी जाती है। अब इस इमरजेंसी में होता क्या है और क्यों उसकी जरूरत पड़ सकती है, आइए हम आपको बताते हैं....

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 28 2022, 09:14 AM IST

18
Wedding Tips: फर्स्ट एड बॉक्स से लेकर पैड्स तक दुल्हन को शादी के दिन इमरजेंसी किट में रखनी चाहिए ये 8 चीजें

बालों का सामान
बॉबी पिन्स और हेयर टाई दुल्हन को अपनी इमरजेंसी किट में जरूर रखना चाहिए। इससे जब आपके बालों में कुछ गड़बड़ होती है तो उसे जल्दी से सुधार सकते हैं। 

28

डिओडोरेंट
शादी के आप बहुत से लोगों से मिलेंगे और आप अतिरिक्त दुर्गन्ध के साथ गलत नहीं कर सकते हैं, इसलिए एक माइल्ड खुशबू वाला परफ्यूम या डिओ अपने पास रखें।

38

फर्स्ट एड बॉक्स
दुल्हन को अपनी शादी के इमरजेंसी किट में एक मिनी फर्स्ट एड बॉक्स रखना चाहिए। इसमें बैंड-एड्स, मास्क, सैनेटाइजर स्प्रे, क्रीम से लेकर अपनी जरूरी दवा और बुखार-सिर दर्द की दवा जरूर रखें। 
 

48

मिनी सिलाई किट
हमेशा जरूरी चीजों का एक अतिरिक्त सेट हाथ में रखने की सिफारिश की जाती है। अगर आपकी शादी की ड्रेस में कुछ गलत हो जाता है, तो यह आपको बचाएगा। इसके लिए अपने पास कैंची, सेफ्टी पिन्स, धागा और सुई जरूर रखें।

58

पैड / टैम्पोन
इमरजेंसी किट में पैड या टैम्पोन रखना न भूलें। यह बहुत उपयोगी हो सकता है। भले ही आपकी पीरियड डेट्स नहीं हो, लेकिन कुछ पैड रखने की सलाह आपको जरूर दी जाती है। ये आपको नहीं तो किसी और को भी मदद कर सकता है।

68

वेट वाइप्स
इसमें कोई दो राय नहीं है कि आपकी इमरजेंसी किट में वेट वाइप्स होनी चाहिए। इसके यूज आप हाथों को साफ करने या मेकअप को ठीक करने के लिए कर सकते हैं।

78

बाली या झुमके
शादी में नाचते-गाते अक्सर हमें झुमके के पिछले हिस्से को खोने की आदत होती है। ऐसे में आप झुमकों के एक्स्ट्रा पेंच और एक अतिरिक्त ईयररिंग अपने पास जरूर रखें।

88

पावर बैंक
एक अतिरिक्त पावर बैंक या चार्जर को आपके इमरजेंसी किट में होना बहुत जरूरी है। ये आपको फोन की बैटरी को डेड होने से बचाएगा।

ये भी पढ़ें- अगर आप भी कराना चाहते हैं कॉस्मेटिक सर्जरी तो पहले जान लीजिए बेलारोमा अस्पताल की खासियत

व्रत के दौरान आ गया है पीरियड्स परेशान ना हों ऐसे पूरा कर सकते हैं संकल्प

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos