Published : Nov 05, 2019, 08:22 PM ISTUpdated : Nov 05, 2019, 08:27 PM IST
नई दिल्ली. ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन और स्पेस-फ़्लाइट फ़र्म ब्लू ओरिजन के सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, उनके नाम पर 166 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मालिक है। ऑनलाइन रिटेल बेमॉथ की स्थापना करने के अलावा, 54 वर्षीय बेजोस, वाशिंगटन पोस्ट और एयरोस्पेस और स्पेसफ्लाइट सेवा कंपनी, ब्लू ओरिजिन के भी मालिक हैं। मार्केट्स इनसाइडर के अनुसार, एप्पल के बाद अमेज़न हाल ही में यूएस $ 1 ट्रिलियन वैल्यूएशन क्लब में शामिल होने वाली दूसरी अमेरिकी कंपनी बन गई है। तो दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन जेफ बेजॉस का लाइफ स्टाइल बताने वाले हैं, वह क्या खाते हैं, कैसे सोते हैं और उनकी पसंदीदा चीजें क्या हैं?
अरे भई गोल्ड वाला सोना नहीं यहां नींद की बात हो रही है। बेजोस भरपूर नींद लेने में विश्वास रखते हैं। इतना ही नहीं वह बिना की अलार्म घड़ी के हर सुबह उठ भी जाते हैं। बेजोस का मानना है कि काम करने के लिए शरीर को भरपूर नींद की जरूरत होती है। इसलिए सक्सेज होना है तो सो जाइए।
28
बेजोस हमेशा अपनी पत्नी जो कि एक नोबलिस्ट और राइटर हैं मैकेंजी बेजोस के साथ दिन की शुरुआत करते हैं। वह सुबह समय से उठकर पत्नी के साथ हेल्दी नाश्ता करते हैं। उन्होंने 1993 में शादी की थी।
38
यह कितना कमाल का आइडिया है न कि जब मीटिंग में आपसे नए आइडिया मांगे जाए तो आपको पिज्जा पार्टी मिले? बेजोस ने अपनी हर मीटिंग में "दो-पिज्जा स्लाइस के रूल" बनाए हैं। एक तो वह कभी ज्यादा लोगों की बड़ी मीटिंग नहीं रखते हैं लेकिन दो-दो पिज्जा स्लाइस हमेशा पूरी टीम को खिलाने के लिए अॉर्डर कर दिए जाते हैं। हालांकि बेजोस एक हिटलर टाइप बॉस भी रह चुके हैं लेकिन बाद में उन्होंने अपने टेंपर को कंट्रोल करने के लिए एक एडवाइजर हायर किया था।
48
बेजोस ने अमेज़ॅन पर बजट के अंदर स्टोर बनवाया हुआ है जो कर्मचारियों को मुफ्त दोपहर का खाना तो नहीं देता है लेकिन यह बजट में जरूर है। बेजोस को खुद भी अजीब और असामान्य डिशेज खाने का शौक है। बेजोस हमेश लंच और ब्रेक फास्ट में अजीब चीजें खाते हैं। जैसे एक बार उन्होंने वूट के संस्थापक मैट रुटलेज के साथ एक मीटिंग में नाश्ते के लिए आलू,, लहसुन दही और अंडे के साथ ऑक्टोपस का अॉर्डर किया था। इस पर बेजोस ने कहा, "जब मैंने मेनू देखा तो सोचा ऐसा क्या है जो मैंने नहीं खाया है तो मुझे लगा आज नाश्ते में ऑक्टोपस खाना चाहिए।"
58
आपको सुनकर अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स को खाना खाने के बाद अपनी प्लेट खुद धोने की आदत है। वह कभी इसके लिए बहाने नहीं बनाते हैं और इसके लिए उनके पास फुरसत ही फुरसत है। वह खुद कहते हैं कि यह उनके घर का रिवाज है। इसलिए उन्हें भी डिनर करने के बाद अपने बर्तन धोने की आदत है इसलिए आज भी वह यह हमेशा करते हैं। कई बार कहीं भी खाना खाने के बाद बर्तन धोने लग जाते हैं।
68
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है कि पत्नी और बच्चों को समय देने के लिए बेजोस सुबह के समय कोई मीटिंग्स नहीं रखते हैं। बेजोस आम तौर पर बड़ी-बड़ी मीटिंग्स का हिस्सा भी नहीं बनते हैं वह हर साल केवल छह घंटे के लिए अमेज़न निवेशकों मिलते हैं।
78
बेजोस के वर्कआउट रूटीन को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, हाल ही में एक सम्मेलन में ली गई तस्वीरों में उनके मसल्स देखकर लोग दंग रह गए। बेजोस की तुलना फास्ट एंड द फ्यूरियस फिल्म अभिनेता विन डीजल से की गई। हालांकि, अमेज़ॅन के सीईओ भी 2016 की फिल्म स्टार ट्रेक बियॉन्ड में कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं लेकिन इस रोल में उनको पहचानना मुश्किल था। स्टार ट्रेक देखने के अलावा, बेजोस को अंतरिक्ष में मिसाइल लॉन्चिंग देखने का शौक है। वह नासा के अंतरिक्ष प्रक्षेपणों से पुराने रॉकेटों की तलाश आदि जैसे कार्यक्रमों को देखने जाते हैं। वह अक्सर अपने बच्चों को भी ऐसे ऐडवेंचर के लिए ले जाते हैं।
88
बेज़ोस सोने के समय को लेकर बहुत कड़े नियम फॉलो करते हैं। वह चाहते हैं कि जब वह बेड पर जाएं तो सिर्फ सोए और पूरा आराम लें। सोते समय उन्हें किसी भी तरह का डिस्टर्ब करना पसंद नहीं। न कोई फोन कॉल न ही कोई सूचना। वह हर रात करीब 8 घंटे सोते हैं।